महिला के शव को 7 दिन बाद रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला

Support us By Sharing

महिला के शव को 7 दिन बाद रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। क्षेत्र के रामनगर ढोसी की बैरवा ढाणी में मंगलवार को बोरवेल में गिरी मोनिका बैरवा उम्र 26 वर्ष का 7 दिन एवं 135 घंटे के कड़ी रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शव को बाहर निकलने में एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम को सफलता मिल गई है टीम ने पुलिस व प्रशासन की मदद से सोमवार को करीब 12:30 महिला के शव को बोरवेल से निकलकर बामनवास चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड द्वारा गठित टीम से पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम प्रभारी नरपत सिंह ने बताया कि यह राजस्थान का सबसे चुनौती पूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन था दो प्लांन फैल हो जाने के बाद गंगापुर सिटी जिला कलेक्टर गौरव सैनी के निर्देश पर अजमेर से पायनियर मशीन मंगवाई गई एवं इस मशीन द्वारा ऑपरेशन चलाकर 100 फीट गहरा बोरवेल खोदा गया खुदाई पूर्ण होने पर एनडीआरएफ के दो विशेषज्ञ जवानों को नीचे उतारा गया एवं बोरवेल में ऑक्सीजन छोड़ी गई विशेषज्ञ जवान हैंड टॉर्च लेकर नीचे उतरे एवं कड़ी मेहनत के बाद शव को बाहर निकाला शव 7 दिन पुराना हो जाने के कारण बदबू मारने लगा था इस कारण ऑपरेशन को अंजाम देने वाले जवान विशेषज्ञों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मोनिका के शव को उसके के पति सुरेश एवं परिजनों की उपस्थिति में बामनवास चिकित्सालय के मोर्चरी में मेडिकल टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया गया एवं अब पुलिस हत्या, आत्महत्या या दुर्घटना के पहलु पर जांच कर रही है।


Support us By Sharing