जलदाय विभाग द्वारा अवैध कनेक्शनों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से मोहल्ले वासियों में मचा हड़कंप
डीग जलदाय विभाग द्वारा कस्बे में अवैध कनेक्शनों को काटने की कार्रवाई शुरू होते ही मोहल्ले वासियों में हड़कंप मच गया ।
जलदाय विभाग के अभियंताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध कनेक्शनों को 10 जुलाई से काटने का अभियान प्रारंभ किया गया था । जिसमें वैध कनेक्शन वालों को पानी नहीं मिल रहा अवैध कनेक्शन वाले मौज मार रहे हैं जबकि डीग में 1 दिन छोड़कर दूसरे दिन पानी सप्लाई हो रही है उसके बावजूद पूर्ति करना मुश्किल हो रहा है
जिसमें आज तक 45 अवैध कनेक्शन काटे गए हैं साथ ही राजस्व बकाया होने वाले 12 उपभोक्ताओं को मौके पर पहुंचकर विभाग ने नोटिस दिए हैं ।
अधिकारियों ने बताया कि अवैध कनेक्शन काटने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ।
कार्रवाई के बारे में जलदाय विभाग के कार्मिक मुकेश ने जानकारी देते हुए बताया