बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए, नियमित रूप से पानी भरने की दी गई जिम्मेदारी


सवाई माधोपुर| गर्मी बढ़ते ही बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का अभियान शुरू हो गया है। पेड़ों और अन्य जगहों पर परिंडे बांधकर उनमें पानी और दाना डाला जा रहा है। इसी कड़ी में भारत विकास परिषद हम्मीर शाखा द्वारा महावली हनुमानजी परिसर में परिंडे लगाए गए और उसमे नियमित रूप से सुबह-शाम पानी भरने की जिम्मेदारी दी गई। मातृशक्ति द्वारा भी अपनी-अपनी घरों पर परिंडे लगाकर दाना-पानी की नियमित व्यवस्था शुरू की है। शाखा अध्यक्ष राजेश गोयल पांचोलास वाले ने बताया कि इन दिनों तापमान 45 डिग्री तक पहुंच चुका है। ऐसे में बेजुबान पक्षियों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को इन दिनों पक्षियों के लिए दाना-पानी की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। शाखा सचिव प्रेम प्रकाश पारासर ने बताया कि इस पुनीत कार्य में पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र मामा ,बृजेश गर्ग, शाखा समन्वयक दिनेश सोनी ,अध्यक्ष राजेश गोयल ,सचिव प्रेम प्रकाश पाराशर, कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता, अशोक पिंटू ,राजेश शर्मा ,मनीष मंत्री ,चंद्र भानु शर्मा, वंशिका शर्मा ,प्रेम नारायण ,भगवान माली, घनश्याम इत्यादि ने  सहयोग किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now