कुशलगढ़| सज्जनगढ़ 12 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी विधानसभा कुशलगढ़ की जनसभा शनिवार को सज्जनगढ़ के संदलाई बड़ी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य मदन राठौड़ की अध्यक्षता आयोजित की बैठक में मुख्य अतिथि सिंचाई मंत्री सुरेश सिंह रावत ,जनजातीय क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी
में आयोजित हुई बैठक में विशिष्ट अतिथि जल संसाधन मंत्री।पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय भाजपा के जिला अध्यक्ष पूंजीलाल गायरी पूर्व संसदीय सचिव भीमाभाई डामोर कुशलगढ़ प्रधान कानहिग रावत सज्जनगढ़ प्रधान रामचंद्र डिंडोर भाजपा के जिला महामंत्री दीप सिंह वसुनिया भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रताप पटेल ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला पदाधिकारी सुखलाल पटेल रहे इस मौके पर मुख्य अतिथि पद से सिंचाई मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि किसानों के पानी के लिए धन की कोई कमी नहीं है जो मांगोगे हर हाल में मिलेगा किसानो की आय चार गुना करने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया है इस संकल्प के साथ राजस्थान की भजनलाल की सरकार संकल्प के हर कदम पर किसानों के साथ है इन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के खेत तक पानी पहुंचाने के लिए बड़ी से बड़ी योजना बनाकर इस जनजाति क्षेत्र को आत्मनिर्भर पर और विकसित बनाने का का सपना वर्ष 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है हमारी सरकार ने हर घर नल योजना शुद्ध जल योजना के जरिए किसानों के गरीब परिवारों के स्वास्थ्य के प्रति कदम उठाते हुए पानी पहुंचाने के लिए 60% कार्य पूरा कर चुके हैं इन्होंने गोयका प्रसाद तालाब के लिए भी अतिरिक्त बजट देने की बात कही है एवं इस
परियोजनाएं से जिले की छह तहसीलों बांसवाड़ा, बागीदौरा, गांगड़ तलाई, आनंदपुरी, कुशलगढ़ और सज्जनगढ़ को जोड़ा गया है। इससे 338 गांवों के 42 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। यहां माही परियोजना के बांध से 105 कि.मी. लम्बी मुख्य नहर का निर्माण होगा। मुख्य नहर से वितरिका और माइनर निकालकर डिग्गी निर्माण कर फव्वारा पद्धति द्वारा सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।जनजातीय क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबू लाल खराड़ी ने कहा जनजातीय क्षेत्रों में सिंचाई की सुविधाएं बढ़ें, इसके लिए भाजपा की डबल इंजन की सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। आदिवासी बाहुल्य जिलों के विकास में राज्य सरकार ने कोई कमी नहीं रखी है। इसके लिए जनजाति विकास कोष की राशि 100 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 1500 करोड़ रुपए की गई है। इससे क्षेत्र में पानी, सड़क, स्वास्थ्य सहित अन्य विकास कार्य कराए जा रहे हैं।भाजपा जिला अध्यक्ष पूंजीलाल गायरी ने कहा कि आज का यह आयोजन केवल योजनाओं का शुभारंभ नहीं, बल्कि इससे बांसवाड़ा विधानसभा में 33, कुशलगढ़ में 127 और बागीदौरा में 178 गांवों में सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने क के लिए एक समृद्ध और सशक्त भविष्य का वादा है। डबल इंजन सरकार की यह पहल हर नागरिक के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।₹2500 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास कर किसानों को ऐतिहासिक सौगात दी जो अपनें आप में राजस्थान के विकास पथ पर एक नए अध्याय के रूप में जाना जायेगा।भाजपा की डबल इंजन की सरकार
लाखों लोगों को पेयजल उपलब्ध कराएगी। अपर हाई लेवल केनाल यह योजना न केवल जल संकट का समाधान करेगी बल्कि जनजाति क्षेत्रों के किसानों और ग्रामीण जीवन को नई दिशा देगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य मदन राठौड़ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की सरकार ने पहली बार ऐतिहासिक फैसला लेते हुए 2000 की आबादी तक के गांव को पंचायत बनाने का काम पूरा कर लिया है इतना ही नहीं डेढ़ सौ से अधिक आबादी वाले मजरे मोहल्ले को राजस्व गांव बनाकर उसको विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम भी थी वह गति से किया जा रहा है भारत आदिवासी पार्टी पर निशाना साधा कहां की आदिवासी समाज को गुमराह करके धोखा देने वाले इस बांसवाड़ा डूंगरपुर के सांसद को पंचायत राज चुनाव में सबक सिखाने के लिए क्षेत्र की जनता तैयार बैठी हुई है। सांसद बनने के बाद उन्होंने आदिवासी विकास के लिए संसद में कोई बात नहीं कही है मंत्र आदिवासी समाज हिंदू नहीं है मांग में सिंदूर नहीं भरेगी आदि की बात बातें करके समाज को तोड़ने का काम किया जा रहा है परंतु भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता जी समाज की रक्षा के लिए और उनका विकास के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए तैयार बैठा हुआ है राजस्थान में 2028 में भी भाजपा की सरकार पुणे बनेगी इस क्षेत्र में कांग्रेस का तो नामो निशान नहीं बचा है। अब कांग्रेस भी भारत आदिवासी के साथ गठबंधन करके इस क्षेत्र में जाति धर्म की राजनीति करने में लगी हुई है क्षेत्र की भोली भाली जनता ने उनकी झूठी बातों में आकर उनको जितवा दिया पर अब दाल नहीं करने वाली राठौर ने यह भी कहा प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर बस स्टैंड बनाने के लिए ₹500000 की घोषणा के साथ-साथ प्रस्ताव भेजने के भी लिए कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं इससे पूर्व अतिथियों ने ढाई हजार करोड रुपए की लागत से बनने वाली अपर कैनाल पूजा अर्चना के साथ कार्य को हरी झंडी दी साथ ही जरूरत पड़े तो और भी गांव उसको जोड़ने के लिए राशि अधिक होती है तो सरकार से यह राशि की उपलब्ध करवाई जाएगी उन्होंने महेंद्र मालवीया को धन्यवाद देते हुए कहा कि सिंचाई मंत्री रहते हुए अपने 10000 करोड रुपए इस बांसवाड़ा जिले को मात्र सिंचाई के लिए स्वीकृत किए हैं एक भी काम मालवीया जी आपका रुकेगा नहीं जो काम आपके द्वारा स्वीकृत करवाए गए हैं वह काम यथावत स्वीकृत रहकर उनका पूरा करवाया जाएगा इस मौके पर अतिथियों का भाजपा जिला अध्यक्ष पूंजीलाल गायरी जिला भाजपा महामंत्री दीपसिंह वसुनिया भाजपा मंडल अध्यक्ष रमणलाल गरासिया डूंगरा मंडल अध्यक्ष हिम्मत मेरावत कुशलगढ़ पूर्व अध्यक्ष जिनेंद्र सेठिया नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र आहारी भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रताप पटेल सज्जनगढ़ प्रधान रामचंद्र डिंडोर कुशलगढ़ प्रधान कानहिग रावतभाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप पटेल जिला आईटी प्रभारी अरविन्द कलाल भाजपा जिला उपाध्यक्ष लीला पंढर गीता पटेल नारायणी देवी कविता प्रधान ने माला और साफा बांधकर स्वागत किया संचालन संजय पांचाल ने किया आभार आभार पूर्व मंडल अध्यक्ष सूर्य सिंह लबाना ने माना|