वतन फाउंडेशन के बढ़ते कदम मलारना रेलवे स्टेशन पर पहली बार शुरू हुई मोहब्बत की प्याऊ


सवाई माधोपुर 2 मई। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती उपखंड मलारना रेलवे स्टेशन पर पहली बार आमजन ओर रेल यात्रियों के लिए वतन फाउंडेशन उप खण्ड टीम द्वारा प्याऊ लगाकर भीषण गर्मी में ठंडा पानी पिलाने के लिए मोहब्बत की प्याऊ सेवा शुरू की गई।
मलारना स्टेशन पुलिस चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक पुलिस कमलेश कुमार , व सी पी डब्ल्यू आईं हरकेश मीना प्लेटफार्म पर स्थापित प्याऊ का फीता काट कर उद्घाटन किया । वतन फाउंडेशन टीम मलारना उपखंड अध्यक्ष इरफान खान ने मोहब्बत की प्याऊ के उद्घाटन में पहुंचे वतन फाउंडेशन के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष हुसैन आर्मी,इलतान आर्मी सहित सभी अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम के बाद सभी मौजूद लोगों ने रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों , एवं कोटा आगरा यात्री ट्रेन के यात्रियों को शुरुआत के पहले दिन मीठा शरबत और ठंडा पानी पिलाकर सेवा कार्य शुरू किया।
इस मौके पर वतन फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की ए एस आई कमलेश कुमार सहित सभी लोगों ने सराहना की। टीम के संरक्षक राजेश शर्मा ने बताया कि वतन फाउंडेशन द्वारा विगत चार वर्षों से सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर मोहब्बत की प्याऊ चलाकर भीषण गर्मी में आमजन की प्यास बुझाने के लिए सेवा की जा रही है,और इसी कड़ी में आज मलारना रेलवे स्टेशन पर पहली बार प्यार का आगाज कर यहां आने वाले यात्रियों की सेवा शुरू की गई। इस अवसर पर फाउंडेशन के मुखिया हुसैन आर्मी ने उपखण्ड की पूरी टीम का माल्यार्पण कर उनकी हौसला अफजाई की।

यह भी पढ़ें :  नगर में गृह राज्य मंत्री ने लगभग 90 लाख रुपए की लागत से विद्युत विभाग के भवन का किया लोकार्पण
Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now