चार माह पहले खोदी सड़क; विभाग सोया कुम्भकर्ण की नींद
वजीरपुर। पंकज शर्मा। वजीरपुर तहसील के खेड़ली गांव में पीडब्ल्यूडी के द्वारा सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग ने आम रास्ते को दो से ढाई फीट तक खोदकर पटक दिया है जिसको 4 महीने हो गए इसके बाद में विभाग ने रास्ते का ना तो सड़क निर्माण किया ना ही और कुछ काम किया है जिसकी वजह से आम नागरिकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण कुलदीप 57 ने बताया की यह रास्ता गांव की थाई से उच्च माध्यमिक विद्यालय तक जाता है जिसमें से प्रतिदिन विद्यालय के विद्यार्थी एवं ग्रामीणों को कीचड़ में पानी से होकर गुजरना पड़ता है जिसमें कई बार बच्चे गिर जाते हैं विभाग के अधिकारियों से कई बार बात की लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया उसके बाद में वजीरपुर में गंगापुर सक्षम अधिकारियों से भी इस मामले की शिकायत की लेकिन उसके बावजूद भी रास्ते में सड़क निर्माण कार्य नहीं किया गया और ना ही कीचड़ से नजर दिलाई गई कीचड़ में पानी की समस्या से ग्रामीणों को 4 महीने से लगातार समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।