हेडक्वाटर ओवर शूटिग से नाराज रनिग स्टाफ ने यूनियन के नेतृत्व मे किया Sr DOM (वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक) के खिलाफ प्रदर्शन
गंगापुर सिटी 3 अगस्त। वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (SRDOM ) के मुख्यालय ओवरशूट कर मालगाडी चलाने के तुगलकी फरमान से नाराज रनिग स्टाफ ने आज गंगापुर सिटी व कोटा लांबी में विरोध प्रदर्शन कर SR DOM के खिलाफ़ रोष व्यक्त किया, यूनियन के सहा मंडल सह सचिव श्री प्रकाश शर्मा ने बताया कि आज गाड़ी संख्या IBBM को दाढदेवी से गंगापुर और गाडी सं BCN कें क्रू को पिलोदा से सीधे कोटा तक गाडी वर्क करने के आदेश वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने दिये जो कि मंडल मे चल रहे कार्यप्रणाली का उल्लंघन है। अभी दो दिन पूर्वं रनिग स्टाफ के वर्किग को लेकर मान्यता प्राप्त संगठन के साथ हुई संयुक्त मीटिग में भी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने यह प्रस्ताव दिया था जिसे युनियन ने नकार दिया था ओर कोई सहमति नहीं बन पाई थी । उसके बाद भी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा इस् प्रकार की मनमानी कार्यवाही से नाराज रनिग स्टाफ कोटा लाबी मे वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के लोको शाखा कोषाध्याक्ष काम चेतराम मीणा और गंगापुर लॉबी मे शाखा सचिव कॉम राजेश चाहरऔर वीरेन्द्र मीणा के नेतृत्व मे एकत्रित हुए और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवाया । तथा चेतावनी दी कि बिना स्टाफ चेंज किए गाडी को आगे नही जाने दिया जायेगा । यूनियन कें नेतृत्व में स्टाफ की एकता के सामने प्रशासन को झुकना। पड़ा और दोनो गाड़ियो में स्टाफ को रिलीव करवाया । यूनियन ने प्रशासन को चेताया हैं कि यदि प्रशासन ने दोबारा ऐसें तुगलकी आदेश दिये तो यूनियन कें नेतृत्व में रनिग स्टाफ़ बड़ा आन्दोलन करेगा । जिसकी समस्त जवाब दारी रेल प्रशासन को होगी ओर हैडक्वाटर ओवर शूटिग किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी । आज गंगापुर सिटी लोबीपर व गाड़ी के सामने हुए प्रदर्शन मे कॉमरेड राजेश चाहर वीरेंद्र कुमार मीणा रघुराज सिंह सहायक मंडल मंत्री श्री प्रकाश शर्मा चंद्रभान मीना हरकेश मीणा लोकेश मीणा देवी राम मीणा हीरालाल नदीम खान इमरान खान मुकेश मीणा सुरेश चंद मीणा महावीर प्रसाद गुर्जर जितेंद्र शर्मा अशोक मीणा सोमेंद्र सिंह बाबूलाल जोगी मदन मोहन मीणा मुनिराज एवं सैकड़ों रनिंग के साथी उपस्थित रहे ।