सवाई माधोपुर, 25 अक्टूबर। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद प्रधानाचार्य रेसा पी का दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा के मुख्य आतिथ्य में गीता देवी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ। शैक्षिक सम्मेलन में जिले के प्रधानाचार्यों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि सीडीईओ कृष्णा शर्मा ने उपस्थित संस्था प्रधानों को संबोधित करते हुए कि हर विद्यालय में अलग-अलग प्रकार की चुनौतियां एवं समस्याएं हैं। सभी जगह एक जैसा वातावरण व स्टाफ नहीं होता इसलिए आवश्यक है कि उपलब्ध संसाधनों एवं स्टाफ के आधार पर निष्पक्षता, पारदर्शिता और सामंजस्य से विद्यालय संचालन करें। सम्मेलन में शैक्षिक नवाचारों एवं विभागीय गतिविधियों पर चर्चा की गई।
सहायक निदेशक कालूराम बैरवा ने सम्मेलन में वर्तमान समय में शैक्षिक समस्याओं एवं चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर रेसा पी जिला कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें सर्वसम्मति से प्रधानाचार्य भूरी पहाड़ी ठंडी राम मीना को अध्यक्ष, प्रधानाचार्य भदलाव राजेश कुमार शर्मा को जिला कोषाध्यक्ष एवं रामजीलाल जाट को मंत्री नियुक्त किया।
उपस्थित प्रधानाचार्यों की सहमति के आधार पर अध्यक्ष द्वारा प्रधानाचार्य भगवतगढ़ बृजमोहन मीणा को सभाध्यक्ष, प्रधानाचार्य डिडवाड़ी रमेश मीणा को उपाध्यक्ष, प्रधानाचार्य गीता देवी बालिका विद्यालय विनोद कुमारी मोड को महिला मंत्री, प्रधानाचार्य जोलंदा प्रभु लाल मीणा को अतिरिक्त मंत्री, नारायण मीणा प्रधानाचार्य लहसोड़ा को संगठन मंत्री, प्रधानाचार्य फलौदी माया बैरवा को संगठन मंत्री, महिला एवं लक्ष्मण महावर प्रधानाचार्य रजवाना को संयुक्त मंत्री नियुक्त किया।
इसी प्रकार योगेश मीणा प्रधानाचार्य रांवल को ब्लॉक सवाई माधोपुर, रमेश जाट प्रधानाचार्य महात्मा गांधी बहरांवडा खुर्द को खंडार संतोष मीणा प्रधानाचार्य भेडोला को चौथ का बरवाड़ा बनवारी लाल मीणा प्रधानाचार्य गंभीरा को मलाना डूंगर एवं श्रीफूल मीना प्रधानाचार्य बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बौंली को बौंली ब्लॉक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया साथ ही अध्यक्ष द्वारा सभी ब्लॉक अध्यक्षों को शीघ्र अपने ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन करने एवं सदस्यता अभियान को पूरा करने हेतु निवेदन किया। सम्मेलन में एडीईओ एजाज अली एपीसी राकेश मीना साक्षरता अधिकारी लक्ष्मण शर्मा भी उपस्थित रहे।