आंकोदिया ग्रामवासियों द्वारा सामूहिक रूप से सरसों की तूड़ी नीलामी द्वारा विद्यालय को मिलेगा 12.50 लाख का विकास अनुदान


ग्रामवासियों की प्रेरणादायी सहभागिता, सरकार और समाज की साझी पहल बनी शिक्षा सुधार का आधार

सवाई माधोपुर, 16 मई। जिले में शिक्षा की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर शुभम चौधरी की प्रेरणा से संचालित ‘भविष्य की उड़ान’ योजना से प्रेरित होकर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, आंकोदिया ब्लॉक खंडार के ग्रामवासियों द्वारा सरसों की तूड़ी की सामूहिक नीलामी से प्राप्त 5 लाख रुपये राशि का चेक विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयराम मीणा एवं ग्रामवासियों द्वारा जिला कलेक्टर शुभम चौधरी को एडीपीसी समग्र शिक्षा दिनेश कुमार गुप्ता एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में सौंपा गया।
नवाचार से शिक्षा को मिली नई दिशा:- एडीपीसी दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि ‘भविष्य की उड़ान’ योजना के तहत शिक्षा क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा मिल रहा है। इस योजना और मुख्यमंत्री जनसहभागिता विद्यालय विकास योजना के समन्वय से विद्यालयों की आधारभूत सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है। उन्होंने इसे जनभागीदारी से संचालित शिक्षा सुधार की प्रभावशाली पहल बताया। ग्रामवासियों की यह पहल जिले में जनभागीदारी से शिक्षा सुधार का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।
कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा हेमराज मीणा ने बताया कि सरसों की तूड़ी की सामूहिक नीलामी से प्राप्त 5 लाख रुपये की जनसहयोग राशि पर राज्य सरकार द्वारा 60 प्रतिशत अंशदान स्वरूप 7 लाख 50 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है। तथा राज्य सरकार द्वारा 60 प्रतिशत अंशदान के रूप में 7 लाख 50 हजार रुपये प्राप्त होंगे। इस प्रकार कुल 12 लाख 50 हजार रुपये का विकास अनुदान विद्यालय को प्राप्त होगा । इस राशि का उपयोग विद्यालय की भौतिक संरचना के विकास जैसे नवीन कक्षा कक्ष मय बरामदा निर्माण, विद्यालय सौंदर्यकरण एवं अन्य आवश्यक कार्यों में किया जाएगा।
इस अवसर पर पुखराज मीना (अध्यापक), संजय मीना (एसएमसी अध्यक्ष), रामप्रकाश, राधावल्लभ, गिर्राज, रामहेत, कालूराम, नरपत, मदन लाल, राधेश्याम, मांगीलाल, रामसहाय, जानकीलाल, सोहनलाल मीणा, ब्रजसुंदर सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहे। उपस्थित ग्रामवासियों कहा कि यह पहल न केवल शिक्षा के क्षेत्र में एक सशक्त कदम है, बल्कि यह भी सिद्ध करती है कि यदि जन समुदाय और सरकार मिलकर कार्य करें, तो सरकारी विद्यालयों को भी गुणवत्तापूर्ण और सुविधायुक्त बनाया जा सकता है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now