50 हजार रुपए ले उड़े बदमाश


 50 हजार रुपए ले उड़े बदमाश

तलवाड़ा|कस्बे के बांसवाड़ा डूंगरपुर मार्ग पर अस्पताल के सामने किराना के व्यापारी भागवती घोडा की दुकान में दोपहर करीब एक बजे दो अज्ञात युवा मोटरसाइकल पर आए। जिसमें एक व्यक्ति मोटरसाइकल पर दुकान के सामने ही बैठा रहा और एक व्यक्ति नीचे उतर कर दुकान पर पहुंचा और दुकान मालिक से पांच सो के दो नोट देकर खुल्ले मांगने लगा ऐसे व्यापारी ने केश काउंटर से खुल्ले दिए तो वह व्यक्ति बोला सही नोट दे। उसमे व्यापारी ने घोड़ा ने कहां की लेने हो तो ये ही है व्यक्ति बोला कि गुल्लक में पड़े हुए उसमें से दो ऐसे में व्यापारी का ध्यान दूसरी तरफ गया और व्यक्ति ने गुल्लक में पड़े पांच सो की गद्दी ही उठा ली और मोटर साईकिल पर बैठ गया। व्यापारी की नजर गुल्लक में पड़ी तो 500 रूपए की एक गड्डी गायब देखी और दुकान से निकल कर उन दोनो का पीछे भागे लेकिन वे दोनों ओझल हो गए। मौके पर तलवाड़ा चौकी प्रभारी रवि थापा पंहुचे ओर तपशीश की लेकिन कहीं नजर नहीं आए।आज हमारे तलवाड़ा के व्यापारी भाई श्री भगवती लाल जी घोडा की दुकान से मुख्य सडक पर दिन दहाड़े 50000 की लूट हुई है। हमारे व्यापारीयो के साथ ईस प्रकार की घटना निंदनीय है। बांसवाडा व्यापार विकास संस्थान पुलिस महकमे से माॅग करता है जल्द ईस वाक्ये का खुलासा करावे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now