अग्रवाल महिला सम्मेलन की प्रदेश कार्यसमिति की द्वितीय बैठक का गंगापुर सिटी में हुआ शानदार आयोजन

Support us By Sharing

गंगापुर सिटी|अखिल भारतीय महिला अग्रवाल सम्मेलन पूर्वी राजस्थान की कार्यसमिति बैठक का आयोजन शुक्रवार को गंगापुर सिटी में प्रदेश अध्यक्ष कमलेश गर्ग की अध्यक्षता में हुआ।प्रदेश महामंत्री डॉ. सुधा पोद्दार जाजोदिया और आरती गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय महामंत्री रेखा गोयनका तथा अलग-अलग जिलों से पधारे सम्मेलन के प्रदेश एवम् जिला पदाधिकारी महिलाओं ने उत्साह के साथ बैठक में भाग लिया।

महिलाओं को आगे आकर समाज में अपनी भूमिका बढ़ानी होगी तभी समाज की बुराइयों को दूर कर राम राज्य की कल्पना को सार्थक किया जा सकेगा। मातृशक्ति ही समाज को सही तरीके से दिशा निर्देशित कर सकती हैं। इस तरह के विचारों का प्रतिपादन मंचासीन सभी अतिथियों ने एकस्वर में किया।

अग्रोहा में निर्माणाधीन माता महालक्ष्मी मंदिर निर्माण एवम् सम्मेलन में विशेष सहयोग देने वाली महिलाओं- बाड़ी (धौलपुर) से श्रीमती कमलेश गर्ग, लक्ष्मणगढ़ (सीकर) से डॉ. सुधा पोद्दार जाजोदिया, अकलेरा (झालावाड़) से आरती गुप्ता, करौली से सुनीता सराफ, अकलेरा (झालावाड़) से पिंकी गोयल, चौमेला से ममता अग्रवाल, लालसोट (दौसा) से सरिता( इच्छा) गुप्ता को प्रदेश टीम द्वारा “मां माधवी सम्मान” से अलंकृत किया गया तथा एकत्रित राशि (५१ इक्यावन हजार) को अग्रसेन फाउडेशन में जमा करवाया जाएगा।

गंगापुर सिटी जिलाध्यक्ष श्रीमती रेखा गर्ग, महामंत्री , सुनीता अग्रवाल, संरक्षक सरोज गर्ग कोषाध्यक्ष मंजू मंगलम तहसील अध्यक्ष रीना मित्तल सेवा समिति अध्यक्ष पदमा अग्रवाल मिर्जापुर अध्यक्ष रजनी सिंघल एवम् अग्रवाल महिला संगठन, गंगापुर सिटी टीम ने बाहर से पधारी समस्त मातृशक्ति का स्वागत करते हुए इस आयोजन को जिले की मातृशक्ति हेतु लाभान्वित करने वाला बताया जिससे महिलाओं में एक नए जोश और ऊर्जा का संचार होगा। मातृशक्ति के साथ पुरुष शक्ति में उपस्थित समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी सुरेश जी, गोविंद जी बरनाला, महेंद्र जी गर्ग, राधामोहन जी ने इस तरह के आयोजन को मातृशक्ति में नवीन उर्जा का संचार करते हुए समाज में जागृति फैलाने की बात कही। इस अवसर पर श्रेष्ठ कार्य करने पर श्रीमती सरोज गर्ग को प्रदेश महिला सांस्कृतिक मंत्री पद पर मनोनित किया गया।

करौली से प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता सराफ, वरिष्ठ सलाहकार सदस्य श्रीमती गायत्री सराफ, भरतपुर से प्रदेश मंत्री प्रभा गुप्ता, दौसा से जिलाध्यक्ष श्रीमती अंजु गोयल, महामंत्री मीनाक्षी गोयल, इकाई अध्यक्ष मिथिलेश अग्रवाल, करौली से जिलाध्यक्ष अंजू सिंघल, महामंत्री सुनीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लतेश गोयल, जयपुर ग्रामीण से जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रभा अग्रवाल, महामंत्री लक्ष्मी अग्रवाल, सवाई माधोपुर से इकाई अध्यक्ष, मंत्री एवम् अन्य बहुसंख्यक महिलाओं ने उत्साह से बैठक में भाग लिया तथा समस्त मातृशक्ति ने भगवान श्री अग्रसेन जी और माता माधवी के सिद्धांतो को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। एवं आगामी लोकसभा चुनावों में शत प्रतिशत मतदान के लिए महिला शक्ति को समाज में जागरूकता पैदा करनी होगी एवं राजनीति में आगे आना होगा आज नहीं तो कल हमारा होगा इस संकल्प से कार्य करना होगा । इस बैठक में समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमान महेंद्र जी गर्ग ने मंच संचालन किया।

कार्यसमिति बैठक के पश्चात् महिलाओं द्वारा फूलों की होली खेली गई जिसमें सभी ने होली के गीतों पर नृत्य करते हुए आनंद लिया।

प्रदेश कार्यसमिति बैठक में निम्न प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए:-

1) भगवान श्री अग्रसेन जी के सिद्धांतो का प्रचार प्रसार करने के लिए जगह जगह अग्र भागवत का आयोजन करवाने का संकल्प लिया गया।

2) प्रत्येक ज़िले से कम से एक बस अग्रोहा शक्तिपीठ ले कर जाने की ज़िम्मेदारी प्रत्येक ज़िला अध्यक्ष को दी गई।

3) अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा चलाए गए सदस्यता अभियान में अधिकाधिक सहयोग करने का आह्वान मातृशक्ति के समक्ष किया गया।

4) अग्रोहा शक्तिपीठ में बन रहे माता अष्टलक्ष्मी के मंदिर निर्माण हेतु अधिकाधिक सहयोग का प्रयास किया जाएगा।

5) समय समय पर हर घर में अग्रसेन जी का मंगल पाठ किया जाएगा ताकि भावी पीढ़ी को संस्कारित किया जा सके।

6) आगामी समय में अग्रोहा में आयोजित किए जा रहे सौ कन्याओं के विवाह हेतु अधिकाधिक सहयोग प्रदान किया जाएगा।

7) समाज में फैल रही दुष्प्रवृतियां जैसे प्री वेडिंग शूट, रात के फेरे, विवाह में मांग करना, तलाक़, विवाह में अनावश्यक खर्च को दूर करने के लिए महिलाएं आगे आकर समाज में जागृति फैलाने का कार्य करेंगी।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *