एक पेड़ मां के नाम पर प्रभारी सचिव ने किया पौधारोपण‌


सवाई माधोपुर, 15 जुलाई। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान-2024 के तहत “एक पेड़ माँ के नाम” थीम पर सोमवार को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान भण्डार व्यवस्था निगम व जिला प्रभारी सचिव संदीप वर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् हरिराम मीना ने बताया कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत शिक्षा विभाग द्वारा 81 हजार 887, वन विभाग द्वारा 75 हजार, नरेगा 19 हजार 244, नगर परिषद 200, खनिज विभाग 1100, राजीविका 300, सार्वजनिक निर्माण विभाग 8 हजार 450, महिला एवं बाल विकास विभाग 455, चिकित्सा विभाग द्वारा 1 हजार 231 पौधे लगाए गए। उन्होंने बताया कि 10 लाख 53 हजार 750 लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 1 लाख 87 हजार 867 लगाए जा चुके है।
इस दौरान प्रभारी सचिव ने गूलर, अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य ने पीपल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कदम का पौधा लगाया।
इस दौरान उप वन संरक्षक सामाजिक वानिकी श्रवण कुमार रेड्डी, नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह, उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हेमन्त सिंह, तहसीलदार मुकेश अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now