Advertisement

पंचाल महासभा की स्थापना दिवस पर अधिवेशन हुआ सम्पन्न

पंचाल महासभा की स्थापना दिवस पर अधिवेशन हुआ सम्पन्न

कुशलगढ़| पांचाल महासभा के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में त्रिपुरा सुंदरी मंदिर के हाल में अधिवेशन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांतिलाल पंचाल त्रिपुरा सुंदरी ट्रस्ट मंडल एवं पंचाल समाज चौदह चोखला के अध्यक्ष रहे, मुख्य अतिथि के रूप में एम सी पांचाल जयपुर संस्थापक पांचाल महासभा के रहे, विशिष्ट स्थिति के रूप में रामबाबू प्रदेश अध्यक्ष पांचाल महासभा, अनिल कुमार पूर्व अध्यक्ष पांचाल महासभा, शिवदयाल,सुशील,हेमराज इंदौर,प्रताप मुंगेड, गंगाराम बिलोदा, कारीलाल,दिनेश बावलपाड़ा, अंशुमला अति विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे।सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों ने मां त्रिपुरा को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन करके मीटिंग का आग़ाज़ किया। जितेंद्र सालीया द्वार मां की ईश्वंदना प्रस्तुत की गई, समस्त मंचसीन अतिथियों का ट्रस्ट मंडल द्वारा माल्यार्पण और उपरना पहना कर स्वागत किया।समस्त मंचासीन अतिथियों और मध्यप्रदेश ओर जयपुर से आए अतिथियों का कांतिलाल पंचाल ने शब्द सुमन द्वारा सभी का स्वागत किया , मुख्य वक्ता एम सी पांचाल जयपुर ने अपने व्यक्तव्य में कहा की पांचाल महासभा के स्थापना दिवस पर समाज द्वारा अब तक जो भी काम किए, ओर आगामी कार्यों को ले कर बताया, पांचाल महासभा ने पूर्व में निःशुल्क सामूहिक विवाह करवाएं हे और आगामी समय में भी निःशुल्क विवाह करवाने जा रहे हे, आर्थिक स्तर से कमजोर बच्चों को भी शिक्षा के लिए जो भी खर्च होगा महासभा व्यय करेगी और समाज को संस्कार, अनुशासन, शिक्षा पर विशेष जोर देना हे तभी समाज का विकास होगा, इसी क्रम में पांचाल महासभा के नवनियुक्त अध्यक्ष सुशील जी पांचाल जयपुर को मनोनीत किया, सुशील जी ने अपने उद्बोधन ने कहा पांचाल महासभा के संरक्षक महोदय ने मुझे जो प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सौंपा हे उसे में मतदारी से निभाने का प्रयास करूंगा और इस संगठन को आगे बढ़ाऊंगा जो भी कार्य पेंडिंग है उन्हें इमानदारी से पूरा करूंगा और साथ में ही पांचाल महासभा के संरक्षक एम सी पांचाल और त्रिपुरा ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष कांतिलाल जी दोनों को जन्म दिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी, दोनों पदाधिकारी का जन्मोत्सव मनाया गया, महासभा के द्वारा त्रिपुरा सुंदरी ट्रस्ट मंडल के समस्त कार्यकारणी का पांचाल रत्न सम्मान देकर समस्त कार्यकारणी का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम में महामंत्री नटवर लिखी, कोषाध्यक्ष रामचंद्र, महासचिव डॉ सुंदरलाल धुलजी भाई, नारायण,नटवर, भगवत्ती,प्रेमचंद, मोहन,दुर्गेश, प्रकाश पडोली, चिराग परतापुर , मातृ शक्ति,पांचाल महासभा की समस्त पदाधिकारी और कार्यकारणी एवं पंचाल समाज चोदह चोखरा के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारणी उपस्थित रही ,कार्यक्रम का संचालन पांचाल महासभा के महामंत्री सूरज पांचाल भरतपुर ने किया आभार व्यक्त रामबाबू पांचाल ने किया उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी संजय पंचाल डूंगरा द्वार दी गई।