दुकानदार ने उधारी का पैसा मांगने पर की ग्राहक ने मारपीट व्यापारियों में रोष


डीग शहर की पुरानी अनाज मंडी में शनिवार की सांय कुछ लोगों ने एक किराना व्यापारी के साथ मारपीट की और उसको बचाने आई उसकी पुत्री और पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया। पीड़ित व्यापारी द्धारा इस आशय की तहरीर थाना कोतवाली में दी गई है।
किराना व्यापारी अनिल बंसल ने पुलिस को बताया है कि शनिवार की शाम में गांधी मेडिकल पर कार्यरत देवेश पुत्र कुंजीलाल ठाकुर निवासी इकलहरा के पास अपनी दुकान के बकाया पैसों के तगादे के लिए गया था तो देवेश ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए उसकी ।उसके बाद देवेश चार पांच जनों को लेकर उसकी पुरानी अनाज मंडी स्थित किराने की दुकान पर पहुंचा और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी ।हिला हेल सुनकर जब मेरी बेटी विधि और पत्नी ममता बचाने आई तो उन्होंने मेरी बेटी विधि और पत्नी माया के साथ दुर्व्यवहार किया । बाजार के बीचो-बीच हुई इस घटना के बाद बड़ी संख्या में व्यापारी और अन्य लोग मौके पर इकट्ठे हो गए और घटना पर रोष जताया । पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।


यह भी पढ़ें :  राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा से 28035 प्रकरणों का निस्तारण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now