द सिंधु होजमालो गरबा नाइट का आयोजन
सवाई माधोपुर 24 अक्टूबर। झूलेलाल मंदिर हाउसिंग बोर्ड में चल रहे नो दिवसीय नवरात्रा महोत्सव में नवमी के उपलक्ष में सोमवार 23 अक्टूबर को द सिंधु होजमालो गरबा नाइट का आयोजन किया गया।
विकास लखवानी अध्यक्ष सिंधी नवयुवक मण्डल हाउसिंग बोर्ड ने बताया कि झूलेलाल मंदिर के सामने स्थित पार्क में बहुत ही सुंदर आकर्षक डेकोरेशन के साथ रात्रि 7.30 बजे से 10 बजे तक गरबा नाइट आयोजित किया गया। सर्वप्रथम युवतियों के द्वारा माता रानी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। गरबा नाइट में सिंधी समाज की तीनों पंचायतो के अध्यक्ष, मुख्य अतिथि व सदस्य मौजूद रहे। महिलाओं ने खूब डांडिया खनकाए व पुरुषों ने भी गरबा नाइट का पूरा आनंद लिया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।