साधु संत के आत्मदाह व सरकार बदलने के बाद भी नहीं बदले हालात

Support us By Sharing

बृज क्षेत्र में बेधड़क चल रहा है अवैध खनन

कामां 22 अप्रैल। बृज क्षेत्र के संरक्षित पहाड़ों पर सरकार व साधु संतों के लाखों प्रयासों के बावजूद भी अवैध खनन बदस्तूर जारी है। बृज क्षेत्र काम्यवन के सुनहेरा गांव के पहाड़ व कनवाडी, टकोरा लेवडा अकबपुर के पहाड़ में दिन रात अवैध खनन किया जा रहा है।
तकरीबन 25-30 ट्रक अवैध खनन सामग्री को लेकर बेधड़क निकलते वाहन आवादी क्षेत्र से होकर अत्यधिक रफ्तार में निकलते हैं। जिसकी ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व सरकार के समय में बृज क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर साधु संतों ने अनेक बार लंबे समय से धरना प्रदर्शन भी किया और साधु संत ने आत्मदाह कर अवैध खनन रोकने के लिए सरकार से मांग भी की थी। लेकिन सरकार बदलने के बाद भी अवैध खनन ना तो बंद हो सका ना ही सरकार द्वारा अवैध खननकर्ताओं पर कोई ठोस कार्यवाही हुई, जिससे साधु संतों में नाराजगी बनी हुई है।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!