सबसे छोटे पात्र सीता माता संस्कार को मिला सबसे बड़ा पुरुस्कार

Support us By Sharing

सबसे छोटे पात्र सीता माता संस्कार को मिला सबसे बड़ा पुरुस्कार यानी सर्वश्रेष्ठ कलाकार का पुरुस्कार

नैनीताल। ललित जोशी। सरोवर नगरी नैनीताल में विगत दिनों से चली रामलीला मंचन का दौर समाप्त हो गया है ।इधर नव साँस्कृतिक सत्संग समिति, शेर का डांडा के तत्वावधान में चल रही रामलीला मंचन का राज्याभिषेक के साथ समापन हो गया।
यहां सबसे छोटे कलाकार माता सीता का अभिनय करने वाले संस्कार पांडे को दिया गया। यानी सर्वश्रेष्ठ कलाकारों में माता सीता का अभिनय करने वाले को दिया गया जबकि एक पुरूष होने के बाद महिला का अभिनय किया। इसके अलावा अन्य पात्रों को भी पुरुस्कार से नवाजा गया।
राम दरबार में भव्य आरती के आयोजन के साथ आयोजित पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप मे निवर्तमान प्रधानाचार्य ए एन सिंह को समिति के अध्यक्ष खुशाल सिंह रावत एवं सचिव पी सी पांडे ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया साथ ही समिति को विशेष सहयोग प्रदान करने पर तीन पूर्व अध्यक्षों सुरेश कांडपाल, प्रकाश चंदोला एवं वीरेंद्र जोशी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।


समिति द्वारा सर्वश्रेष्ठ कलाकार के पुरुस्कार से सीता के पात्र का यादगार अभिनय करने पर संस्कार पांडे को सम्मानित किया गया, जबकि रामलीला समिति से जुड़े विभिन्न सहयोगियों से प्राप्त विशेष पुरुस्कार से राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न हनुमान अंगद मकरध्वज रावण कुंभकर्ण मेघनाद अहिरावण शबरी सुलोचना सूर्पनखा को सम्मानित करने के साथ ही प्रत्येक कलाकार को समिति द्वारा पारितोषिक प्रदान किए गए एवं कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को रामप्रसाद प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
इस वर्ष समिति के वरिष्ठ सदस्यों में से ललित गिरी गोस्वामी एवं सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता के रूप में विक्की बड़ोला को सम्मानित किया गया साथ ही नवीन सदस्यों में से सक्रिय सदस्य का पुरुस्कार गणेश लोहनी एवं कमल बिष्ट को मिला।


इस मौके पर अध्यक्ष खुशाल सिंह रावत, सचिव पी सी पांडे, संरक्षक महेश चंद्र तिवारी , सुरेश कांडपाल,सहित विभिन्न पदाधिकारी उर्बादत जोशी, चन्द्र शेखर जोशी,प्रकाश पांडे, बीरेंद्र जोशी, दिनेश जोशी, मोहन जोशी, घनानंद भट्ट,महावीर बिष्ट,संतोष पंत, , लक्ष्मण सिंह बिष्ट, कैलाश जोशी, प्रकाश सती, एम एम सुयाल , प्रकाश चंदोला, हरीश बुडलाकोटी, श्री जोशी ,दीपक जोशी, डॉ हिमांशु पांडे,राजेश जोशी, ललित मोहन पांडे उमेश सनवाल, इंद्र सिंह रावत, कंचन चन्दोला, प्रकाश जोशी,मनोज पाड़े, ए एन सिंह,गणेश लोहनी, कमल बिष्ट, हरीश पंडित, हिम्मत सिंह, दीपक पांडे, गौरव , विकि, बीजी, पंकज वर्मा, प्रकाश जोशी,विनोद सनवाल,बी सी पन्त, चन्दन जोशी, चन्दन ,भैरव बिष्ट, कुँवर सिंह रावत,नवीन चन्दोला, नीरज डालाकोटी, ललित गोस्वामी, राजेन्द्र बोरा, चारु पन्त,कुणाल आदि द्वारा सहयोग किया जा रहा है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!