शिव महापुराण कथा में हनुमान जी के पराक्रम की कथा सुनाई


सवाई माधोपुर 24 मई। जिले के बहरावडा खुर्द मे चल रही शिव महापुराण कथा मे राधा रमन शास्त्री ने कथा का वाचन करते हुए भगवान हनुमानजी के पराक्रम की कथा सुनाई।
उन्होने कहा कि हनुमानजी ने सोचा कि उन्हें अपना बल और पराक्रम रावण को दिखा देना चाहिए। रावण के बल पराक्रम को जान लेना चाहिए। जिससे रावण की सैन्य शक्ति उन्हें ज्ञात हो जाए। वे रावण को आतंकित कराकर रावण से मिलकर भी जाना चाहते थे। इसके बाद उन्होने लंका में की गई हनुमानजी की लीला का वर्णन किया।
कथा के दौरान आचार्य प्रवीण कुमार शास्त्री हरिपुरा वालेकुलदीप शास्त्री मुरारी लाल शास्त्री भी उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  लखन भातरा निर्विरोध बार-एसोसिएशन अध्यक्ष नियुक्त
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now