संगम तट स्थित बड़े हनुमान मंदिर में भक्ति के साथ बही देशभक्ति की धारा
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे देश में देश भक्ति की धारा बह रही है। हर तरफ हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रयागराज के बड़े हनुमान मंदिर को सजाया गया। शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर संगम तट स्थित बड़े हनुमान मंदिर को भी सजाया गया। भगवान हनुमान जी का तीन रंगों में श्रृंगार किया गया। इस दौरान बाघंबरी मठ के महंत बलबीर महाराज ने भगवान हनुमान का श्रृंगार करने के साथ महाआरती भी की। इसके अलावा बाघंबरी मठ में भी भगवान भोलेनाथ का श्रृंगार किया गया। इस दौरान महंत बलबीर गिरी महाराज ने कहा, धर्म की मर्यादा का सतत अनुपालन करते हुए, अपनी भाषा और संस्कृति का स्वाभिमान के सहित संवहन करते हुए हम सभी भारतीय अनन्त काल तक अपनी स्वतंत्रता को अक्षुण रखते हुए अपने राष्ट्र में सुखी-स्वस्थ-सम्पन्न एवं आनन्दित रहें। हमारा हर एक कृत्य विश्व कल्याण में ही निहित होवे, ऐसी मंगलमयी कामना के साथ गणतंत्र दिवस की अनन्त शुभकामनाएं दीं।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।