प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर बारा क्षेत्र अंतर्गत यमुना पंप कैनाल के पटरी पर पहले से बनी पक्की सड़क को तोड़ कर सड़क का चौड़ीकरण किए जाने हेतु कार्य शुरू तो हुआ मगर चौड़ी करण के नाम पर सिर्फ कोरम पूरा किया गया। उसके बाद उस पर बड़ी-बड़ी सोलिंग डाल कर छोड़ दिया गया। एक साल से अधिक समय हो गया न तो पीडब्ल्यूडी विभाग ध्यान दे रहा है न ही ठेकेदार। ओठगी तरहार नहर की पुलिया से सेहुंड़ा, नींबी, लोहगरा,का ये प्रमुख मार्ग है। क्षेत्रीय लोगों को दुबहा, बबंधर,बेनौरी, जाने के लिए कोई अन्य मार्ग नहीं है आने जाने के लिए बीसों किलोमीटर की गणेश परिक्रमा करनी पड़ती है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जब बनाना नहीं था तब बनी सड़क को बिगाड़ा ही क्यों। जिस तरह से इस रोड की कंडीशन ठेकेदार ने बिगाड़ा है कि लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो रहा है।पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार अधिकारी आखिर ठेकेदार पर इतना मेहरबान क्यों हैं इस तरफ किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान भी नहीं जा रहा है।चुनाव आते ही सभी पार्टी के उम्मीदवार लोकलुभावन झूठे वादे सिर्फ करते हैं। जबकि यह मार्ग प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से नींबी से ओठगी तरहार नहर की पुलिया तक स्वीकृति है।नींबी हाइवे से नींबी गांव तक बनी वर्षों से यह सड़क और इस रास्ते पर चलने वाले अपने भाग्य को कोषते हैं।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।