अग्रवाल कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने फिर दोहराया सर्वश्रेष्ठ परिणाम


कला वर्ग में सुनाक्षी गुप्ता बनी महाविद्यालय टॉपर

गंगापुर सिटी। अग्रवाल कन्या महाविद्यालय कि छात्राओं ने कोटा विश्वविद्यालय कोटा द्वारा जारी बी.ए तृतीय वर्ष परीक्षा परिणाम में एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए उत्कृष्ट परिणाम को दोहराया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बृजेंद्र सिंह ने बताया कि बी. ए. तृतीय वर्ष परीक्षा परिणाम2024 में अग्रवाल कन्या महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। महाविद्यालय संकाय स्तर पर सुनाक्षी गुप्ता पुत्री राजेंद्र गुप्ता प्रथम स्थान एवं पलक अग्रवाल पुत्री शिवदयाल गुप्ता एवं ऋषिका जांगिड़ पुत्री रमन जांगिड़ ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा स्तर पर पलक अग्रवाल पुत्री शिवदयाल गुप्ता प्रथम स्थान एवं रेखा खंडेलवाल पुत्री घनश्याम खंडेलवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय सचिव अरविंद गोयल ने बताया कि उपरोक्त परिणाम महाविद्यालय कुशल प्रबंधन, अनुभवी व्याख्याताओं द्वारा शिक्षण एवं छात्राओं की मेहनत के कारण प्राप्त हुआ है। अत्यंत हर्ष गौरव का विषय है कि इससे पूर्व बी. एस. सी परीक्षा परिणाम में भी महाविद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस अवसर पर अग्रवाल शिक्षण संस्थान अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद गुप्ता बीईईओ, महामंत्री गिर्राज प्रसाद गुप्ता अकाउंटेंट, कोषाध्यक्ष दीनदयाल गुप्ता बीओबी, एवं समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य तथा समस्त स्टाफ सदस्यों ने छात्राओं के शानदार परिणाम पर हर्ष व्यक्त किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now