अग्रवाल कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने बी. ए, बी. एससी द्वितीय वर्ष में फिर दोहराया सर्वश्रेष्ठ परिणाम

Support us By Sharing

बी. ए द्वितीय वर्ष में खुशबू गोयल प्रथम तथा बी. एससी में त्रिवेणी तेजवानी प्रथम

गंगापुर सिटी। अग्रवाल कन्या महाविद्यालय कि छात्राओं ने कोटा विश्वविद्यालय कोटा द्वारा जारी बी.ए, बी. एससी द्वितीय वर्ष परीक्षा परिणाम में एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए उत्कृष्ट परिणाम को दोहराया। महाविद्यालय सचिव अरविंद गोयल पत्रकार ने बताया कि बी. ए., बी. एससी द्वितीय वर्ष परीक्षा परिणाम 2024 में अग्रवाल कन्या महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। बी. एससी वायाे वर्ग में त्रिवेणी तेजवानी पुत्री दीपक तेजवानी ने 88.74 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं जगदीश रेनू जांगिड़ ने 81. 18 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।गणित वर्ग में नेहा गर्ग पुत्री महेश गर्ग ने 70.66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं तमन्ना मीणा पुत्री मुकेश मीणा ने 69.77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बी. ए द्वितीय वर्ष में प्रथम स्थान खुशबू गोयल पुत्री त्रिलोक कुमार गोयल ने 78.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं योगिता महावर पुत्री राजेंद्र कुमार महावर ने 74.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।उपरोक्त परिणाम महाविद्यालय कुशल प्रबंधन, अनुभवी व्याख्याताओं द्वारा शिक्षण एवं छात्राओं की मेहनत के कारण प्राप्त हुआ है। अत्यंत हर्ष गौरव का विषय है कि इससे पूर्व बी. ए, बी. एससी. एम. ए भूगोल परीक्षा परिणामों में भी महाविद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस अवसर पर अग्रवाल शिक्षण संस्थान अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद गुप्ता बीईईओ, महामंत्री गिर्राज प्रसाद गुप्ता अकाउंटेंट, कोषाध्यक्ष दीनदयाल गुप्ता बीओबी, एवं समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बृजेंद्र सिंह तथा समस्त स्टाफ सदस्यों ने छात्राओं के शानदार परिणाम पर हर्ष व्यक्त किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। ।


Support us By Sharing