घाटारानी संस्कृत विद्यालय के बटुकों ने किया उपकारागार तथा पुलिस थाने का भ्रमण


शाहपुरा। पेसवानी। श्री ब्रह्म ज्ञान वेदपाठी संस्कृत परमार्थ सेवा संस्थान, घाटारानी के करीब तीन दर्जन बटुकों ने संस्थान के संस्थापक एवं संरक्षक, वरिष्ठ शिक्षाविद रमेश चंद्र गालरिया के निर्देशन में शाहपुरा थाना तथा उपकारा गृह का भ्रमण किया। थाने में एस एच ओ माया बैरवा ने बटुकों को माल खाना, कंप्यूटर कक्ष, शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया, बाल संरक्षण को लेकर कानून की जानकारी दी। तत्पश्चात महलों के चौक में स्थित उपकारा गृह का भी भ्रमण किया। इस दौरान जेलर प्रहलाद गुर्जर ने बटुकों को अपराध से दूर रहकर व्यक्तित्व तथा चरित्र निर्माण के बारे में बताया। इस दौरान जेल में उपस्थित कैदियों के साथ सामूहिक शांति पाठ भी किया। संस्थापक रमेश चंद्र गालरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि अभी पूर्व में अंग्रेजों के जमाने के नियम नहीं रह गए हैं आज सभी को मौलिक अधिकार कानून द्वारा प्रदत्त है जेल में सजायाफ्ता कैदियों को भी कई मौलिक अधिकार कानून में प्रदान किए हैं। तत्पश्चात सभी ने चारभुजा नाथ मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन किए। इस दौरान संस्थान के कार्मिक भी मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  राजस्थान जन मंच ने विधानसभा अध्यक्ष देवनानी का भीलवाड़ा आगमन पर भव्य स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now