पशुपालक को लाभान्वित होने पर ही विभागीय योजना का सफल क्रियान्वन-संयुक्त निदेशक


बैठक में संयुक्त निदेशक डॉं खुशीराम मीणा ने विभागीय अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

नदबई रेलवे स्टेशन समीप पशु चिकित्सालय में संयुक्त निदेशक डॉं खुशीराम मीणा की अध्यक्षता में ब्लॉकस्तरीय वेटरनिटी हैल्थ अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें संयुक्त निदेशक ने जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने व पशुपालकों को लाभान्वित कर योजनाओं का सफल क्रियान्वन करने को कहा। बाद में संयुक्त निदेशक ने 31 मई तक मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के  निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इससे पहले संयुक्त निदेशक ने कृत्रिम गर्भाधान व टीकाकरण अभियान को लेकर चर्चा करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे करने को लेकर चर्चा की। वही, पशुपालकों को जागरुक करते हुए अभियान का सफल क्रियान्वन की सख्त हिदायत दी। बैठक में उपनिदेशक डॉंं राजेश चौधरी, मुख्य पशुधन प्रसार अधिकारी करतार सिंह, डॉँ राजेश गोयल, डॉं गुलाबराज, पशुधन प्रसार अधिकारी अजय शर्मा, भगवान सिंह, योगेश गुप्ता, सूरज सिंह, मोहनसिंह आदि मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  सूरौठ के सीताराम जी मंदिर परिसर में भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now