पुलिस कार्यालय पहुंचे फरियादियों की फरियाद को पुलिस अधीक्षक ने सुना व संबंधित को दिए दिशा निर्देश
कौशाम्बी।पुलिस कार्यालय में शिकायत लेकर पहुंचे फरियादियों की जन समस्याओं को पुलिस अधीक्षक द्वारा सुना गया और संबंधित थानेदारों को शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के कड़े निर्देश दिए हैं जन समस्याओं को सुनते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फरियादियों को थाना स्तर पर ही न्याय मिले उन्हें पुलिस कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े थानेदार गुणवत्ता पूर्ण तरीके से फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उसका समय सीमा के अंदर निस्तारण करें उन्होंने कहा कि यदि शिकायतों के निस्तारण में थानेदार असफल रहे तो उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी प्रतिदिन की तरह सोमवार को पुलिस कार्यालय में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को पुलिस अधीक्षक ने सुना तथा उनकी समस्याओं के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबन्धित को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गये।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।