डीग 10 फरवरी – शहर के मुख्य बाजार स्थित एक निजि धर्मशाला में सोमवार को रोशनी महिला मंडल सेवा संस्थान का शपथ ग्रहण समारोह प्रिय सखी संगठन संयोजिका मोनिका जैन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ गणेश पूजन के साथ हुआ।
इस मौके पर रोशनी महिला मंडल में अध्यक्ष मीरा गोयल, सचिव मधु जैन, कोषाध्यक्ष मंजू चौधरी, मीडिया प्रभारी राजवती यादव,उपाध्यक्ष कमलेश अग्रवाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
संस्थान की अध्यक्ष मीरा गोयल ने बताया कि यह संगठन महिलाओं के उत्थान संस्कृति समाज मानवीयता तथा महिलाओं के लिए विशेष रूप से उनके उत्थान के लिए है।
उन्होंने बताया कि यह संगठन सामाजिक कार्यों के उत्थान के लिए कार्य करेगा। बच्चों की शिक्षा को लेकर, गरीबों की सहायता, निर्धन परिवारों की बेटियों की शादियां कराने में अपनी अहम भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर विनीता पचौरी भी मौजूद रहीं।