वतन फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित


धर्मगुरुओं द्वारा फाउंडेशन कार्यालय का किया गया उद्घाटन

सवाई माधोपुर 24 मार्च। जिला मुख्यालय स्थित शान्ति नगर
खेरदा में रविवार को सामाजिक सरोकार से जुड़े जन सेवा के कार्य कर रहे वतन फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं कार्यालय उदघाटन समारोह आयोजित किया गया।
सोच हमारा पैगाम भाईचारे की थीम पर पिछले 9 सालों से कार्य कर रहे वतन फाउंडेशन की दसवीं वर्षगांठ एवं शहीद दिवस के मौके पर ये विशेष आयोजन किये गए।
टीम वतन फाउंडेशन के मुखिया एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष हुसैन आर्मी ने बताया कि कार्यकर्म में मुख्यातिथि के रूप में नगर परिषद सभापति मेघा वर्मा एवं सभी धर्मों के धर्मगुरु शामिल हुए।
कार्यकम की शुरुआत में वतन फाउंडेशन कार्यालय का धर्मगुरुओं ने फीता काटकर उद्घाटन किया जिसके पश्चात कार्यकारणी की घोषणा की गई। अध्यक्ष हुसैन आर्मी ने उपाध्यक्ष पद पर वरिष्ठ सदस्य कैलाश सिसोदिया के नाम की घोषणा की , जबकि डॉक्टर मुमताज अहमद, वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर रामलाल बैरवा, सेवा निवृत प्राचार्य रजनी लक्ष्यवाल को संरक्षक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।वही फाउंडेशन की महासचिव पद पर श्रीमती रूमा नाज एवं कार्यकारणी में सचिव पद के लिए संजय बैरवा,उपसचिव राजेंद्र अग्रवाल,हरक चंद जैन,कोषाध्यक्ष पद पर महेश योगी,प्रवक्ता के रूप में मोईन खान जिम्मेदारी दी गई।
कानूनी सलाहकार के रूप में बिजनौर उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ एडवोकेट हसन अली चौधरी एवं दिल्ली उच्चन्यालय की एडवोकेट नेमत तोहिद को जिम्मेदारी दी गई।
आर्मी ने बताया कि संगठन सचिव पद पर सुनीता मधुकर,सह संगठन सचिव सुमन शर्मा,मीडिया प्रभारी नरेन्द्र शर्मा,सलीम खान,उपसचिव पद पर मंजू गंगवाल,सीमा छाबड़ा एवं संगठन उप सचिव के पद पर सुनीता गोमे,आसिफ रजा,मुकेश जैन को मनोनीत किया गया।अध्यक्ष हुसैन आर्मी ने बताया कि फाउंडेशन टीम के 50 सदस्यों को कार्यकारणी सदस्य के रुप में जिम्मेदारियां सौंपी गई।फाउंडेशन की महासचिव रूमा नाज ने बताया कि कार्यकारणी के पदों की घोषणा के बाद नगर परिषद सभापति ओर धर्मगुरुओं की उपस्थिति में समूची कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाई गई।जिसके पश्चात टीम के अध्यक्ष हुसैन आर्मी ने सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाकर फाउंडेशन की गतिविधियों में शामिल होवे और फाउण्डेशन के कार्य को गति देने में अपना सहयोग देते हुए पूर्ण निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ अपने पद की गरिमा को बनाए रखते हुए वतन के हित के लिए कार्य करे।
कार्यक्रम के अंत में फाउंडेशन टीम एवं कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बहुत ही गर्मजोशी के साथ अध्यक्ष हुसैन आर्मी का केक काट कर जन्मदिन मनाया ।जिसके बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यकर्म का समापन किया गया।

यह भी पढ़ें :  10 गाँव में लगे किसान रजिस्ट्री शिविर


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now