मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज डूंगरपुर-बांसवाडा की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ आयोजित

Support us By Sharing

माँ फुलई मन्दिर विकास हेतु आर्थिक सहयोग हेतु अरविन्द कुमार सोनी सज्जनगढ़, लोकेश सोनी बागीदौरा समाज अध्यक्ष राजमल सोनी का किया बाहुमान

सज्जनगढ़|मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज डूंगरपुर-बांसवाडा की नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष,सचिव एवं कोषाध्यक्ष सहित नवयुवक मण्ड़ल की कार्यकारिणी का चुनाव 15 मई 2024 को चुनाव प्रभारी बसन्तलाल सोनी के नेतृत्व में हुआ था जिसमें राजमल सोनी अरथुना अध्यक्ष, उत्तम स्वर्णकार नौगामा सचिव एवं सुनील कुमार सोनी भीलुडा कोषाध्यक्ष के रुप में निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। समाज कार्यकारिणी के अन्य पदों हेतु 19 मई 2024 को माँ फुलई निज मन्दिर पुनर्वास कालोनी सागवाडा में हुए जिसमें उपाध्यक्ष बसन्तलाल के सोनी बागीदौरा, सह सचिव महेश कुमार सोनी सज्जनगढ़, उप कोषाध्यक्ष अश्विन कुमार सोनी पुनर्वास कालोनी निर्विरोध निर्वाचित हुए। उसके उपरान्त संरक्षक मण्ड़ल का चयन किया गया जिसमें सुन्दरलाल सोनी डडूका, सागरमल सोनी बागीदौरा, इन्दरलाल सोनी अरथुना, ललित सोनी खडगदा, हरिश सोनी कुशलगढ़ को मनोनीत किया गया। जिसके उपरान्त सामाजिक बैठक एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों ने माँ फुलई की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित कर एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम को विधिवत् प्रारम्भ किया। सामाजिक बैठक एवं शपथ ग्रहण समारोह समाज अध्यक्ष राजमल सोनी अरथुना की अध्यक्षता, समाज के पूर्व अध्यक्ष सागरमल सोनी के मुख्य आतिथ्य, पूर्व संरक्षक सुन्दरलाल स्वर्णकार, उपाध्यक्ष बसन्तलाल के सोनी, सचिव उत्तम स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष सुनील सोनी, सह सचिव महेश कुमार सोनी, उप कोषाध्यक्ष अश्विन कुमार सोनी, नवयुवक मण्ड़ल अध्यक्ष नवनीत सोनी, सचिव दर्पण स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष यश सोनी, पूर्व उप संरक्षक गजानन्द सोनी, पूर्व सह सचिव एवं खेल प्रभारी सूर्यकरण सोनी के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित की गई। पूर्व संरक्षक सुन्दरलाल स्वर्णकार ने पूर्व कार्यकारिणी के कार्यो पर प्रकाश डाला एवं समाज के विकास में सहयोग प्रदान करने हेतु उनका आभार प्रकट किया। चुनाव प्रभारी ने चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कहां की समाज ने दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचन कर एक बहुत अच्छा संदेश दिया है जो समाज की एकता के भाव का प्रदर्शन करता है। यही भाव बनाए रखकर समाज को आगे बढ़ाने में सभी अपना सहयोग प्रदान करें। जिसके उपरान्त पूरानी कार्यकारिणी का विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें 10 वर्षो तक समाज अध्यक्ष के रुप में समाज को दिशा प्रदान करने एवं मार्गदर्शन देने वाले सागरमल सोनी बागीदौरा एवं कोषाध्यक्ष मनोज स्वर्णकार का सम्मान किया गया की उनके नेतृत्व में समाज की एकता के साथ-साथ समग्र विकास में उन्होनें अपना अमूल्य योगदान दिया। नवीन कार्यकारिणी का समाजजनों द्वारा माल्यार्पण एवं उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया गया एवं समाज हित में सदैव तत्पर एवं निष्पक्ष भाव से समाज हित में कार्य करने हेतु शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष सागरमल सोनी ने कहां की समाज ने विगत 10 वर्षो से समाज अध्यक्ष के रुप में जो सहयोग एवं मान सम्मान दिया उसके लिए समाज का सदैव आभारी रहूंगा। नव निर्वाचित अध्यक्ष राजमल सोनी ने कहां की समाज ने आज अध्यक्ष के रुप में मुझे चुना है जिस हेतु मैं समाज का आभारी हुं एवं मेरे कार्यकाल के दौरान तन-मन-धन से समाज के विकास करने हेतु मैं अपना शत-प्रतिशत प्रदान करुंगा। साथ ही समाज के समस्त स्वजनों से सहयोग प्रदान करने का आह्वान करते हुए कहां की किसी भी समाज या संगठन में समस्त बंधुओं का सहयोग प्राप्त नहीं होता है तब तक कोई भी अध्यक्ष या कार्यकारिणी परिणाम नहीं दे पाती है। अतः सभी प्रकार के मतभेदों को भुलाकर समाजहित में नवीन कार्यकारिणी को अपना सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान करें। सह सचिव महेश कुमार सोनी ने कहां की समाज के हित में जो भी कार्य कर सकता हुं वह करने में कभी पीछे नहीं हटुंगा पर समाज में मर्यादा का कायम होना आवश्यक है। समाज की बैठकों में तर्क-विर्तक हो सकते है और स्वच्छ लोकतंत्र में स्वच्छ तर्क-विर्तक के बिना कोई भी अच्छा कार्य नहीं हो सका है। परन्तु उसके लिए निजी हित को भुलकर मान-मर्यादा पूर्वक चर्चा, परिचर्चा होना आवश्यक है। समाज में अमार्यादित भाषा का कोई भी बंधु उपयोग ना करें क्योंकि यह कभी भी स्वीकार्य नहीं होगी। उपाध्यक्ष बसन्तलाल के सोनी ने कहां की समाज को नवीन दिशा प्रदान करने हेतु नवीन कार्यकारिणी आज से और अभी से ही जुट जायेगी। समाज में नवीन विचारों के प्रवाह को बढ़ाने के साथ-साथ समाज भी अपने नवीन विचारों से कार्यकारिणी को अवगत करावें जिससे समाज के विकास को एक नई दिशा प्रदान की जा सकें। साथ ही निर्विरोध चुनाव सम्पन्न कराने पर चुनाव कमेटी का भी आभार माना। बैठक को संरक्षक मंडल सदस्य हरीश सोनी ने सम्बोधित करते हुवे कहा की किसी भी समाज के विकास में सबसे महत्वपूर्ण कारक होता है वह मर्यादा, अनुशासन एवं एकता का भाव। समाज में जब स्व अनुशासन आ जाता है तब वह स्वतः विकास के मार्ग पर अग्रसर हो जाती है। डॉक्टर ललित सोनी ने कहाँ की समाज में एकता का भाव बनाये रखने का सामूहिक प्रयास हम सभी को मिलकर करना है जब तक समाज के प्रत्येक सदस्य का सहयोग कार्यकारिणी प्राप्त नहीं हो जाता है तब तक कार्यकारिणी कार्य कर पाने में असक्षम बन जाती है इसलिए समाज का प्रत्येक सदस्य एकता के भाव स्वरूप समाज एवं कार्यकारिणी को अपना सहयोग प्रदान करे। बैठक को इंद्ररलाल सोनी ने भी संबिधित किया। सज्जनगढ़ निवासी अरविन्द कुमार सोनी पुत्र सुखलाल सोनी, बागीदौरा निवासी लोकेश सोनी पुत्र श्री गेबीलाल सोनी एवं समाज अध्यक्ष राजमल सोनी द्वारा मन्दिर विकास हेतु आर्थिक सहायता की घोषणा की गई जिस पर समाजजनों ने उपरणा ओढाकर स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन सचिव उत्तम स्वर्णकार ने किया एवं आभार महेश कुमार सोनी ने माना।


Support us By Sharing