सवाई माधोपुर 23 दिसम्बर। जिले के खण्डार क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विधालय हज्जाम खेड़ी में अध्यापिका प्रीतम मीणा ने सर्दी को देखते हुऐ विद्यालय के 55 बच्चों को जर्सी वितरित की।
प्रधानाध्यापक मनमोहन मीणा ने बताया कि अध्यापिका प्रीतम मीणा विधालय के बच्चांे से बहुत स्नेह रखती है और छात्र छात्राओ के लिए कभी फल, कभी शिक्षण सामग्री आदि वितरित करती रहती है। प्रधानाध्यापक ने विद्यालय परिवार की ओर से अध्यापिका का आभार व्यक्त किया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।