प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड कौंधियारा के संविलियन विद्यालय उमरी अरविंद मिश्रा तैनात हैं। वह बेशिक शिक्षा विभाग में साल 2000 से 2007 तक प्राइमरी विद्यालय बड़ी चितौरी तैनात रहे। इस दौरान उन्होंने 2003 में 51 दिन, 2004 में 196 दिन और 2005 में 138 दिन समेत कुल 385 दिन चिकित्सकीय अवकाश पर रहे। जबकि नियमानुसार कोई भी कर्मचारी अपनी पूरी नौकरी के दौरान मात्र 365 दिन ही चिकित्सकीय अवकाश ले सकता है। इसके अलावा अरविंद मिश्रा ने 2006 और 2007 में भी मनमानी छुट्टी काटी है। जब सर्विस बुक आनलाइन करने के दौरान मनमानी पकड़ी गई तो बीएसए भी देख कर हैरान रह गए। उन्होंने तत्काल मामले में जांच के आदेश दिए और इसके लिए चार खंड शिक्षा अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।