उज्जैन के महापौर के नेतृत्व में आई टीम ने मण्डलायुक्त के साथ की बैठक


प्रयागराज। उज्जैन सिंहस्थ महाकुंभ-2028 के संबंध में उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल के नेतृत्व में भ्रमण पर आई मध्य प्रदेश शासन की कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों की टीम ने महाकुंभ-2025 की तैयारियों के सम्बन्ध में आज मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत से कार्यालय स्थित गांधी सभागार में बैठक की। बैठक में महाकुंभ की तैयारियों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए मण्डलायुक्त ने टीम के सभी अधिकारियों को महाकुंभ की परियोजनाओं को समय से पूर्ण करने में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम (पीएमआईएस) के तथा भीड़ प्रबंधन एवं सिक्योरिटी/सर्विलांस को बेहतर बनाने में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के उपयोग के बारे में बताया।उन्होंने महाकुंभ के दौरान स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का सुझाव देते हुए सभी इंतजाम आने वाले श्रद्धालुओं एवं शहर वासियों के दृष्टिकोण से करने की भी बात कही।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now