अखिल भारतीय फुटबॉल एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु टीम रवाना हुई


कुशलगढ़| राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद द्वारा खेल केदो के माध्यम से सज्जनगढ़ आज बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ ,कुशलगढ़ पंचायत समिति के गांवों से वनवासी कल्याण परिषद की (रायपुर) छत्तीसगढ़ में अखिल भारतीय फुटबॉल एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु कुशलगढ़ आश्रम से विभाग संगठन मंत्री धूलेश्वर भणात एवं विभाग श्रद्धा जागरण प्रमुख रमेश चरपोटा के नेतृत्व में टीम रवाना हुई! जिसमें सभी खिलाड़ियों को अपने परिश्रम एवं साहस के साथ प्रतियोगिता में अपना जज्बा दिखाने की प्रेरणा के साथ रवाना किए गए! संगठन जनजाति समाज के सर्वांगीण विकास को लेकर देशभर में अनेकों आयामों के माध्यम से कार्य कर रहा है! इसी निमित्त यह टीम जिला स्तर से राज्य स्तर में विजेता रही! अब यह टीम रायपुर छत्तीसगढ़ अखिल भारतीय स्तर पर अपने वागड़ क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगी आशा है! विश्वास है! यह टीम एवं खिलाड़ी वागड़ अचल का नाम रोशन करेंगे, ही करेंगे साथ ही अपने गांव एवं देश का भी गौरव बढ़ाएंगे! प्रांत कार्यालय उदयपुर पहुंचने के बाद संगठन की योजना अनुसार सभी खिलाड़ियों को ट्रैकसूट एवं तिलक लगाकर रवाना करते हुए संगठन के प्रमुख पदाधिकारी यह जानकारी जिला संगठन मंत्री वेलजी देवदा ने दी


यह भी पढ़ें :  भरतपुर सांसद संजना जाटव की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब उनके पति के कंधों पर अलवर एसपी ने लगाया पीएसओ
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now