सिरोही में शिक्षिकाओं ने जीते खिताब
राज्य स्तरीय शिक्षिका क्रीड़ा स्पर्धा से लौटा दल
बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: राज्य स्तरीय शिक्षिका क्रीड़ा प्रतियोगिता में बांसवाड़ा के दल ने विभिन्न खेलों में अपना दमखम दिखाते हुए पदक जीत कर जिले का गौरव बढ़ाया है। सिरोही जिले के आबू पर्वत स्थित मगारावि तोरणा ढूंढ़ई में 3 व 4 जनवरी को आयोजित प्रतियोगिता में जिले की टीमों ने दलाधिपति डॉ विभा पुरोहित के नेतृत्व में भाग लिया। यहां बैडमिंटन डबल्स में विभा पुरोहित बांसवाड़ा व विजेता पाटीदार बागीदौरा प्रथम स्थान पर रही। बैडमिंटन एकल में बागीदौरा की मोनिका प्रणामी उप विजेता रही। दल प्रशिक्षक कृपाली भट्ट ने बताया कि 100 मीटर दौड़ में मोनिका डोडियार कुशलगढ़ तृतीय रही। वॉलीबाल में जिले की टीम ने नीलम यादव की कप्तानी में तीन टीमों को हराकर सेमी फाइनल में जगह बनाई। इस टीम से लता डामोर, राधा मईड़ा, मोनिका, अनिता, भाग्यश्री, कुंजनबाला, रीना ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया। दल प्रभारी कलावती यादव ने बताया कि विजेता व उप विजेताओं को मेडल, प्रमाण पत्र व पुरस्कार राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने प्रदान किये। इस कड़कड़ाती सर्दी में आबू पर्वत की आबोहवा लेकर शुक्रवार को सभी टीमें सकुशल बांसवाड़ा पहुंच गई। ये जानकारी विनोद पानेरी ने दी।