गंगापुर सिटी 31 दिसंबर 2024 मंगलवार को विप्र प्रीमियर लीग 2 का दिन का फाइनल मैच टीम चाणक्य तथा टीम विश्वामित्र के मध्य खेला गया। इस मैच में टॉस के बॉस अनुज शर्मा रहे। टॉस के बाद सभी कमेटी के सदस्यों के द्वारा टॉस के बॉस का सम्मान किया गया । टीम विश्वामित्र ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और और टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने अपने कप्तान के इस निर्णय को गलत साबित किया और दोनों ही बल्लेबाज बहुत जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद स्वयं कप्तान ने मोर्चा संभाला टीम को स्कोर को आगे बढ़ाना प्रारंभ किया और टीम के साथी खिलाड़ी आयुष ने अपने कप्तान का बखूबी साथ दिया और दोनों ही बल्लेबाजों ने रुक कर बल्लेबाजी की जिसका नतीजा यह हुआ की टीम ने पूरे 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाएं। जवाब में लक्ष्य के पीछे करने उतरी टीम चाणक्य के बल्लेबाजों ने प्रारंभ में अच्छा खेल दिखाया लेकिन एक विकेट गिरने के बाद पूरी टीम लड़खड़ा गई, और टीम का कोई भी बल्लेबाज ठीक से बल्लेबाजी नहीं कर पाया। जिसका नतीजा यह रहा की अंत तक टीम लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जुझती रही। और पूरी टीम 15 ओवर में 94 रन ही बना पाई और टीम विश्वामित्र यह मैच 19 रन से जीत गई और और विप्र प्रीमियर लीग सीजन 2 का खिताब अपने नाम किया। इस मैच की सिक्स ऑफ द मैच आयुष शर्मा रहे।बॉलर ऑफ़ द मैच रविंद्र रंगा रहे। कैच ऑफ़ द मैच नितिन शर्मा रहे। तथा मैन ऑफ द मैच अभिषेक शर्मा रहे, जिन्होंने अपनी टीम के लिए 19 रन बनाएं तथा महत्वपूर्ण तीन विकेट लिए। इसके बाद समापन समारोह शाम 7:00 बजे भगवती पैलेस में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरिप्रसाद जी बौहरा, अनुज शर्मा, हेमंत शर्मा, घनश्याम जी शर्मा उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथियों ने भगवान परशुराम की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वल करके कार्यक्रम को आरंभ किया इसके बाद विजेता तथा उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को अवार्ड प्रदान किए गए। कार्यक्रम समापन समारोह के दौरान विप्र परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।