दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम व विद्यायक शैलेन्द् सिंह के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया


डीग| शुक्रवार को जल महल परिसर में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के मुख्य आतिथ्य एवं डीग कुम्हेर विधायक डॉ शैलेष सिंह की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय 10 वां योग दिवस मनाया गया।

इस दौरान सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जहां योग गुरु लल्लू राम जांगिड़ द्वारा योग से होने वाले फायदों के बारें में जानकारी देते हुए योग कराया गया।
इस मौके पर जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज, अतिरिक्त जिला कलक्टर सन्तोष मीणा, एसडीएम रवि गोयल, तहसीलदार जुगिता मीणा,विकास अधिकारी आरती गुप्ता नोडल अधिकारी डाँ साधुराम शर्मा सीमा गौतम डॉ राजेश जैमन डॉ दीप्ती जौहरी पुरात्व विभाग के अधिकारी । . मनोज कुमार मोहनलाल भगोरा चन्नो पहलवानMts
।सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी एवं आमजन मौजूद थे।


यह भी पढ़ें :  दक्ष महाराज की शोभायात्रा शहर के मुख्य बाजारों में होकर निकली
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now