मोटर साईकिल चोरी करने आये चोर अपनी बाइक छोड़कर भागे


मोटर साईकिल चोरी करने आये चोर अपनी बाइक छोड़कर भागे

सवाई माधोपुर 24 सितम्बर। जिला मुख्यालय पर शहर के रामलीला मैदान क्षेत्र में देर रात्रि करीब एक बजे के आस पास होण्डा हंक मोटरसाइकिल पर बैठकर आये दो चोरों को जाग हो जाने तथा आस पास के लोगों के आ जाने से अपनी बाइक छोड़कर भागना पड़ा।
जिला मंत्री भाजपा दीनदयाल मथुरिया ने बताया कि बाईक चोरों ने विनोद शर्मा की मोटरसाइकिल चुराने के लिये हेण्डिल लाॅक तोड़ दिया था। लेकिन उसी समय आवाज होने पर विनोद की नींद खुल गयी। चोरों को देखकर जोर से चिल्लाने पर पड़ोसी प्रितम महेश्वरी भी हाथ में लाठी लेकर आये तथा सत्येन्द्र शर्मा, दिनेश जैमिनी, उमाशंकर सोती, देवेन्द्र मोहन गौत्तम, भानु सोनी, एलपी माथुर, महेन्द्र गर्ग सहित सभी लोग घरों से निकलकर आये तो दोनों चोरों को स्वयं की मोटरसाइकिल भी छोड़कर भागने को मजबूर होना पड़ा।
मथुरिया ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रुम को देने पर देर रात्रि को दो पुलिस कर्मी भी आ गये व मोटर साइकिल जब्त भी कर ली गयी।
शहर के आम लोगों ने शहर में बढ़ते अपराध व आये दिन हो रही चोरी की घटनाओं पर नाराजगी जताते हुऐ जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से चोरी की घटनाओं पर रोकथाम की मांग की है। साथ ही इस घटना में जब्त मोटरसाइकिल के माध्यम से चोरों तक पहुंचकर सख्त कार्यवाही व कड़ी पूछताछ के जरिये अन्य वारदातों का भी खुलासा करने की मांग की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now