कैंब्रिज हाई स्कूल एंड कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का हुआ समापन बच्चों ने बिखेरा जलवा हुए पुरस्कृत


जीत और हार जीवन के दो पहलू हैं सफलता पाने के लिए समय के साथ आगे सदा बढ़ते रहो-संतोष त्रिपाठी

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर कैंब्रिज हाई स्कूल एंड कॉलेज शंकरगढ़ में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुक्रवार को समापन हुआ।इस समापन अवसर पर विद्यालय प्रबंधक संतोष त्रिपाठी ने बच्चों को पुरस्कृत किया एवं खेल के महत्व से अवगत कराया और हार या जीत को मानक न बनाकर खेल में सफल प्रतिभाग करने पर बल दिया। पूरे खेल में नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और विभिन्न खेलों में सराहनीय प्रदर्शन किया। खेलों में दौड़ 50मी0,100मी0 ,400मी0, 1600मी0,4X100 रिले, कबड्डी, खो खो,क्रिकेट, बैडमिंटन, जलेबी दौड़, बिस्किट दौड़, तीन टांग की दौड़, बोरा दौड़,गणित दौड़,मेढक दौड़, चेस,आदि का सफल आयोजन हुआ। कैम्ब्रिज विद्यालय ने क्रिकेट में नवोदित शिक्षा केंद्र को कड़े मुकाबले में 11 रन से शिकस्त दी। अतुल श्रीवास्तव कप्तान ,अतुल सिंह,अंकित पाल, प्रवीण त्रिपाठी, शोभित मिश्र,हर्ष सिंह,राज शुक्ला,अनुज सिंह,कार्तिकेय शुक्ला,आलोक द्विवेदी ने एकजुटता का परिचय देते हुए उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।रियांश शुक्ला, राधिका पांडे,मृदुल श्रीवास्तव,हर्ष कोटर्या, आयुष,यशस्वी सिंह, इकरा सिद्दीकी,काजल सिंह, आदि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी बालेंद्र पांडे, मनीशंकर दुबे, सौरभ प्रकाश , धर्मराज कुशवाहा, राजेश गोस्वामी,अनुज पांडे,अखिलेश पांडे, मनोज तिवारी, पंकज मिश्रा,पंकज श्रीवास्तव,दीपक केशरवानी,नवीन विश्वकर्मा, रेखा सिंह,रीना गोस्वामी,सिम्मी गुप्ता, रीतू सुसारी, मीरा श्रीवास्तव,स्मिता राव,मधु केशरवानी,दीपा सिंह,सोमवती विश्वकर्मा,ऊषा सिंह प्रीति सेन, वंदना शुक्ला के अथक प्रयासों से यह सफल समापन संभव हो पाया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now