तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय विज्ञान -गणित विषय की कक्षा 6 से 10 मैं अध्यापन करवाने वाले शिक्षकों की प्रशिक्षण कार्यशाला का आज समापन

Support us By Sharing

कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शिक्षण-अधिगम को नवाचार से जोड़ते हुए प्रभावी बनाने हेतु तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय विज्ञान -गणित विषय की कक्षा 6से10 मैं अध्यापन करवाने वाले शिक्षकों की प्रशिक्षण कार्यशाला का आज समापन किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशलगढ़ के सभागार में तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में दो समूह के 65-65 संभागी शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। राज्य स्तरीय एसआरजी संजय बारिया और केआरपी निलेश डामोर, नितिन खांट,कमलेश डामोर,राजेश घोती के नेतृत्व में यह तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला प्रतिदिन अलग-अलग सत्र और उपसत्रों में विभाजित करके प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।जिसमें सभी संभागियो ने रुचि पूर्ण भाग लेते हुए विज्ञान गणित को प्रभावी बनाने के तरीको पर विचार साझा किये।कार्यक्रम के समापन की अध्यक्षता संदर्भ व्यक्ति दयाराम परमार ने की। इस अवसर पर विषय के निष्णात शिक्षकों राउमावि बावलियापाडा से यशवंत सिंह राउमावि आमलीपाड़ा से महेश वरिष्ठ अध्यापक एवं मनोहर चौहान ने अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम का संचालन नीलेश डामोर ने किया आभार कमलेश ने माना।


Support us By Sharing