कपड़ा फाड़ होली के साथ तीन दिवसीय रंगोत्सव का हुआ समापन


प्रयागराज। रंगों के महापर्व होली की मस्ती क्षेत्र में चरम पर रही। यहां होली तीन दिन तक धूमधाम से मनाई जाती है। शुक्रवार को जुमे की नमाज और रंगों की होली एक साथ पड़ने के चलते प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। पुलिस की अपील और लोगों के भाईचारे वाले व्यवहार के कारण जुमे की नमाज और होली शांतिपूर्वक संपन्न हुई। शनिवार को भी पारंपरिक फाग गीतों और डीजे की धुन पर लोग जमकर झूमे। गांवों और कस्बों में रंग-गुलाल की बौछार के बीच हर कोई होली के आनंद में सराबोर नजर आया। होली के इस महापर्व के तीसरे दिन रविवार को कपड़ा फाड़ होली खेली गई।शुक्रवार को सुबह से ही लोग रंग और गुलाल लेकर निकल पड़े। जगह-जगह होलियारों की टोलियां गीत-संगीत के साथ होली खेलती रहीं। कस्बा और ग्रामीण इलाकों में पारंपरिक फाग गाए गए। ढोलक-मंजीरे की थाप पर गुलाल उड़ाया गया। वहीं, बाजारों और मोहल्लों में डीजे की धुन पर युवा थिरकते नजर आए। महिलाओं ने भी घरों की छतों और आंगनों में होली खेलकर इस पर्व का आनंद उठाया। राजा शंकरगढ़ राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने होली का पर्व मनाते हुए सभी क्षेत्रय जनों को शुभकामनाएं दी।शनिवार को होली की धूम बरकरार रही। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी रंगों से सराबोर रहे। दोपहर बाद लोगों ने स्नान कर नए कपड़े पहने और मंदिरों में भगवान के साथ होली खेली। शाम को लोग एक-दूसरे के घरों में जाकर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं देते रहे। इस बार सरकारी कर्मचारियों को चार दिन का अवकाश मिलने से होली का उल्लास दोगुना हो गया।क्षेत्र में होली केवल रंग-गुलाल तक सीमित नहीं रहती। तीसरे दिन यहां कपड़ा फाड़ होली खेली जाती है, जिसमें दोस्ताना अंदाज में हंसी-मजाक और मस्ती का माहौल बनता है। पुलिस प्रशासन ने इस आयोजन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।माघी पूर्णिमा को गांवों में होलिका गाड़ी जाती है, जिसके लिए चौकीदार पूरे गांव में घूमकर सभी को बुलाता है। होलिका दहन से पहले गांव में ‘धार देना’ अनुष्ठान किया जाता है, जिसमें चौकीदार विशेष जल और सामग्री से पूरे गांव को बांधता है ताकि बुरी शक्तियां प्रवेश न कर सकें।पवित्र अग्नि में अनाज भूनने की भी परंपरा है।ग्रामीण गेहूं, चना, जौ आदि अनाज लेकर होलिका स्थल पर जाते हैं और उन्हें अग्नि में भूनकर प्रसाद रूप में घर ले आते हैं।अगले दिन लोग होलिका स्थल से राख लेकर घरों में रखते हैं जिससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now