त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन करके लौट रहे बालक को बाघ ने मौत के घाट उतारा


बौंली, बामनवास।सवाई माधोपुर रणथंभौर नेशनल पार्क पर बुधवार को त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन कर अपनी दादी के साथ वापस लौट रहे 7 वर्षीय बालक को बाघ मुंह में दबोच कर जंगल में ले गया जिससे बालक की दर्दनाक मौत हो गई, सूचना के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर बाघ को भगाया एवं बालक के शव को बरामद कर सवाई माधोपुर चिकित्सालय मोर्चरी में रखवाया । प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को कार्तिक सुमन माली उम्र 7 वर्ष निवासी गौहटा थाना देई खेड़ा जिला बूंदी अपनी दादी के साथ त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन करके वापस लौट रहा था इसी दौरान अचानक जंगल से एक टाइगर आया एवं बालक को मुंह में दबोच कर जंगल में ले गया एवं टाइगर काफी देर तक बालक की गर्दन पर पंजा रखकर जंगल में बैठा रहा इस घटना से पूरे गणेश मार्ग में हड़कंप मच गया एवं लोगों ने पेदल पहुंच कर घटना की जानकारी गणेश धाम चौकी पर दी । सूचना पाकर वन विभाग अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं त्रिनेत्र गणेश जी के मार्ग को बंद कराया व बालक को बड़ी मुश्किल से बाघ को भगाकर बालक के शव को बरामद किया ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now