बौंली, बामनवास।सवाई माधोपुर रणथंभौर नेशनल पार्क पर बुधवार को त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन कर अपनी दादी के साथ वापस लौट रहे 7 वर्षीय बालक को बाघ मुंह में दबोच कर जंगल में ले गया जिससे बालक की दर्दनाक मौत हो गई, सूचना के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर बाघ को भगाया एवं बालक के शव को बरामद कर सवाई माधोपुर चिकित्सालय मोर्चरी में रखवाया । प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को कार्तिक सुमन माली उम्र 7 वर्ष निवासी गौहटा थाना देई खेड़ा जिला बूंदी अपनी दादी के साथ त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन करके वापस लौट रहा था इसी दौरान अचानक जंगल से एक टाइगर आया एवं बालक को मुंह में दबोच कर जंगल में ले गया एवं टाइगर काफी देर तक बालक की गर्दन पर पंजा रखकर जंगल में बैठा रहा इस घटना से पूरे गणेश मार्ग में हड़कंप मच गया एवं लोगों ने पेदल पहुंच कर घटना की जानकारी गणेश धाम चौकी पर दी । सूचना पाकर वन विभाग अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं त्रिनेत्र गणेश जी के मार्ग को बंद कराया व बालक को बड़ी मुश्किल से बाघ को भगाकर बालक के शव को बरामद किया ।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।