सवाई माधोपुर 22 दिसंबर (राजेश शर्मा) रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर क्षेत्र में बाघिन टी 84 जो एरोहेड के नाम से जानी जाती है अपने तीन श्रावकों के साथ शनिवार से विचरण कर रही है।
शनिवार को दिन में जैसे ही लोगों ने बाघिन को देखा दुर्ग में गणेश जी के दर्शनार्थ गए श्रद्धालुओं में तथा वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई और तुरन्त वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे बनकर्मियों ने बाघिन ओर उसके श्रावकों पर निगरानी करते हुए दुर्ग मंदिर क्षेत्र में मौजूद लोगों को सुरक्षित दुर्ग से बाहर निकला।
जानकार सूत्रों के अनुसार रणथंभौर दुर्ग में बाघिन टी 84 एरोहेड व उसके शावकों का विगत चार दिनों से लगातार मूवमेंट बना हुवा है । बाघिन का मूवमेंट रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर व उसके आस पास के क्षेत्र में है ऐसे में वन विभाग द्वारा त्रिनेत्र गणेश दर्शनों के लिये रणथंभौर दुर्ग जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुवे रविवार को त्रिनेत्र गणेश मार्ग को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है । वही श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मध्यनजर त्रिनेत्र गणेश मन्दिर ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओ के लिए त्रिनेत्र गणेश मंदिर को बंद रखा गया ।
त्रिनेत्र गणेश मंदिर के मुख्य महंत ब्रजकिशोर दाधीच व संजय दाधीच एवं वन विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से निर्णय कर रविवार को त्रिनेत्र गणेश मंदिर व गणेश मार्ग को श्रद्धालुओं के लिए बंद किया है । त्रिनेत्र गणेश मंदिर ट्रस्ट के प्रधान सेवक हिमांशु गौतम ने बताया कि वैसे तो रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश के दर्शन करने हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते है लेकिन आज रविवार होने के कारण त्रिनेत्र गणेश मंदिर के दर्शनों के लिए हजारों की संख्या में देश भर से श्रद्धालुओ के आने की संभावना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया था।
बाघिन व शावकों की मॉनिटरिंग वन विभाग द्वारा लगातार की जा रही है । रणथंभौर दुर्ग भ्रमण एंव त्रिनेत्र गणेश दर्शनों के लिए आने वाले सैलानियों एंव श्रद्धालुओ की सुरक्षा को देखते हुवे वन विभाग एंव मन्दिर ट्रस्ट द्वारा आज त्रिनेत्र गणेश मार्ग व मन्दिर को बंद रखा गया है ,ताकि कोई अनहोनी ना हो ,वही बाघिन टी 84 व उसके शावकों का आज भी गणेश मंदिर व उसके आस पास के दुर्ग क्षेत्र में मूवमेंट बना हुवा है ,वन कर्मियों की टीम रणथंभौर दुर्ग में तैनात है और बाघिन व शावकों की मॉनिटरिंग एंव निगरानी की जा रही है ।
देर शाम तक इसी कोई सूचना नहीं मिली कि गणेश मार्ग सोमवार को भी बंद रहेगा या खोल दिया जाएगा।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।