सवाई माधोपुर 24 जनवरी। श्री1008 स्वामी ब्रह्मलीन सेवानंदजी गिरी महाराज के परम शिष्य श्री1008 स्वामी बालकानंदजी महाराज आश्रम हरभांवता तहसील निवाई जिला टोंक राजस्थान को परम विभूषित जूना अखाड़ा के पीठाधीश्वर 1008श्री अवधेशानंद गिरी महाराज के कर कमलों द्वारा अभिषेक करके प्रयागराज की पावन पवित्र धरा मां हर हर भागीरथी, हर हर गंगे के तट पर 2025 के महाकुंभ में 23 जनवरी को अनंत विभूषित पूज्य पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर पद की उपाधि प्रदान की गई।
चौथ का बरवाड़ा निवासी पीटीआई रामकिशन मुकुल ने बताया कि स्वामी बालकानंदजी महाराज के महामण्डलेश्वर बनने का समाचार मिलते ही महाराज के भक्तों, धर्म प्रेमियों, तथा गुरू परम्परा के शिष्यों में खुशी की लहर फैल गई।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।