स्वामी बालकानंदजी को महामण्डलेश्वर की उपाधि


सवाई माधोपुर 24 जनवरी। श्री1008 स्वामी ब्रह्मलीन सेवानंदजी गिरी महाराज के परम शिष्य श्री1008 स्वामी बालकानंदजी महाराज आश्रम हरभांवता तहसील निवाई जिला टोंक राजस्थान को परम विभूषित जूना अखाड़ा के पीठाधीश्वर 1008श्री अवधेशानंद गिरी महाराज के कर कमलों द्वारा अभिषेक करके प्रयागराज की पावन पवित्र धरा मां हर हर भागीरथी, हर हर गंगे के तट पर 2025 के महाकुंभ में 23 जनवरी को अनंत विभूषित पूज्य पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर पद की उपाधि प्रदान की गई।
चौथ का बरवाड़ा निवासी पीटीआई रामकिशन मुकुल ने बताया कि स्वामी बालकानंदजी महाराज के महामण्डलेश्वर बनने का समाचार मिलते ही महाराज के भक्तों, धर्म प्रेमियों, तथा गुरू परम्परा के शिष्यों में खुशी की लहर फैल गई।


Also Read :  महिला अत्याचारों को लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने दिया राज्यपाल के नाम ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now