भजन-कीर्तन से मनाया श्री राधाकृष्ण मन्दिर का बारहवां पाटोत्सव


कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। श्री अभयवरदाता हनुमानजी मन्दिर परिसर, विद्युत नगर स्थित श्री राधाकृष्ण मन्दिर का बारहवां पाटोत्सव श्री हनुमत चरित्र प्रचार समिति के तत्वावधान में श्रद्धाभक्ति पूर्वक मनाया गया, जिसमें सर्वप्रथम किंकर कपिल जोशी द्वारा गणपति वंदना, सतगुरु स्तुति, हनुमान आह्वान एवं श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, पश्चात ब्रिजल भट्ट, विष्णु कंसारा,अमित जोशी व दर्पण पालीवाल ने श्री राधाकृष्ण के भजन-कीर्तन अर्पित किये। राजू भाई डबगर ने ढोलक पर संगत दी। कार्यक्रम में यजमान राजेश शाह,अनंत गुप्ता, सत्यनारायण साधु, रमेश पुरोहित, नरेन्द्र भट्ट, दीव शाह, सुरेश मेनारिया, डॉ. अनुज वाघेल सहित अन्य भक्तजनों की उपस्थिति रही ।
मन्दिर पुजारी चंद्रशेखर पंडया ने श्रीविग्रह का आकर्षण श्रृंगार किया। कार्यक्रम का समापन आरती एवं प्रसाद वितरण से हुआ। ये जानकारी किंकर कपिल जोशी ने दी।


Also Read :  उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा का भाजपाइयों ने किया स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now