डीग कस्बे में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
पर्यटन विभाग के कलाकारों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, जल महलों में चलाए गए रियासतकालीन रंगीन फव्वारे
डीग- राजस्थान पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन द्वारा डीग जिले में मनाए जा रहे दो दिवसीय ब्रज महोत्सव के अंतर्गत प्रथम दिन कस्बा डीग में, ब्रज महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ हुआ। सुबह विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ तोदोपहर बाद जल महलों में रंगीन फव्वारे चलाए गए। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज मौजूद रही।
हम आपको बता दें कि दो दिवसीय ब्रज महोत्सव के अंतर्गत प्रथम दिन डीग कस्बे में कार्यक्रम आयोजित होते हैं तो दूसरे दिन जिले के कामां कस्बे मे बृज महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। आज बृज महोत्सव के शुभारंभ के बाद मेहंदी प्रतियोगिता, मूंछ प्रतियोगिता, रंगोली, प्रतियोगिता, मटका दौड़ प्रतियोगिता, चम्मच दौड़ प्रतियोगिताऐ आयोजित की गई तो वहीं पर्यटन विभाग के कलाकारों ने भी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। दोपहर बाद जल महलों में रियासतकालीन रंगीन फव्वारे चलाए गए, सतरंगी छटा बिखेरने वाले फब्बारों को देखने के लिए भारी भीड़ उंमडी, रंगीन फव्वारे की छटा को व पर्यटकों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। इस मौके पर भरतपुर संभाग आयुक्त सांवरमल वर्मा,उपखंड अधिकारी रवि गोयल,पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा,पर्यटक विभाग के निदेशक संजय जौहरी,तहसीलदार जोगिता मीणा,राकेश खंडेलवाल एडवोकेट,पूर्व बार अध्यक्ष आनंद पटेल उपस्थित रहे।