विगत दिनों शोभायात्रा के पश्चात श्री सर्वेश्वर हनुमान मंदिर से चोरी हुआ था मुकुट
प्रयागराज। निश्चय प्रेम प्रतीति ते,बिनय करैं सनमान। तेहि के कारज सकल शुभ,सिद्ध करैं हनुमान।।उक्त बातें श्री सर्वेश्वर हनुमान मंदिर नारीबारी में विराजे श्री हनुमान जी का विधि-विधान से पूजन अर्चन कर छत्र (मुकुट) को पहनाने के बाद आचार्य पंडित अभिषेक कृष्णम् ने कहा कि शोभायात्रा के बाद श्री सर्वेश्वर हनुमान मंदिर से ग़ायब छत्र को सभी आचार्यों और भक्तों के प्रार्थना के पश्चात महामृत्युंजय जप व शिवपुराण कथा के मंच पर हनुमान जी ने स्वयं छत्र को व्यास पीठ पर रखा। सभी नगरवासियों से अभिषेक हरिकिंकर ने आग्रह किया कि मंदिर के गरिमा और प्रतिष्ठा को ध्यान दें।ऐसी जो वारदात होती है वह ना हो। पुजारी रमेश दास को भी मंदिर परिसर सुव्यवस्थित देखनें का सुझाव देते हुए सनातन धर्म संस्कृति के सुचारू रूप से संचालन का सभी से अनुरोध किया। इस अवसर पर आचार्य राजीव तिवारी, आचार्य शिवशंकर, कृष्णकली,बैजनाथ केसरवानी,सूर्य कांत शुक्ला,दिलीप कुमार चतुर्वेदी,रिषी मोदनवाल,पिंटू केसरवानी,दिवाकर साहू आदि लोग पूजन अर्चन में उपस्थित रहकर प्रसाद ग्रहण किए।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।