हथियारयुक्त बदमाशों ने की लूटपात,चाकू से हमला कर नगदी की लूट
हन्तरा-वैर सडक मार्ग पर बदमाशों ने की लूटपात
भरतपुर|मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले तथा वैर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बहादुर सिंह कोली के निर्वाचन क्षेत्र में हन्तरा से वैर वाया जीवद-धरसौनी सडक मार्ग पर गुरूवार की देर रात हथियारयुक्त बदमाशों ने एक वाइक सवार युवक पर हमला कर नगदी लूट ली और चाकू से वार कर घायल कर दिया। पीडित युवक एवं उसके परिजन हलैना एवं वैर थाना सीमा विवाद के कारण मामला दर्ज कराने के लिए इधर से उधर भटकते नजर आए और अन्त में ये मामला मीडिया ने उजागर किया,उसके बाद पुलिस के आलाधिकारियों के आदेश पर हलैना थाना में लूट का दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। गांव ऊनापुर निवासी प्रेम सिंह जाट पुत्र तेज सिंह जाट ने बताया कि 20 जून की देर रात खेत से घर लौट रहा था,तभी हन्तरा से वैर सडक मार्ग निकटवर्ती एक डीजल पम्प से करीब आधा किमी दूर दो बदमाशों ने हमला बोल दिया। जिन्होने चाकू से वार कर घायल कर दिया और 8 हजार की राशि को लूट कर ले गए। बदमाशों ने मुझे मरा समझ कर सडक पर पटक कर फरार हो गए। एक राहगीर ने मेरी मदद की और परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजन एवं राहगीरों ने मुझे वैर के सरकारी अस्पताल में उपचार को भर्ती कराया। घटना की सूचना वैर थाना को दी,लेकिन वैर से मदद को पुलिस नही आई। वैर पुलिस का कहना था कि ये घटना हलैना थाना क्षेत्र की है। उन्हे ही सूचना दो। उसके बाद हलैना पुलिस को सूचना दी,सूचना पर हलैना पुलिस आई और घटना स्थल का निरीक्षण किया। जो घटना स्थल वैर थाना इलाका का था। उन्होने बताया कि वैर और हलैना थाना पुलिस ने रात भर परिजनों को इधर से उधर घूमाया और दूसरे दिन 22 जून को भी दोनो थाना की पुलिस ने दोपहर तक दुबारा से इधर से उधर घूमाया। उन्होने बताया कि मीडिया ने मामला उजागर किया। उसके बाद पुलिस के आलाधिकारियों के आदेश पर हलैना थाना में मामला दर्ज हुआ। हलैना पुलिस का कहना है कि घटना वैर थाना इलाका की है। उसके बाद भी ये मामला हलैना थाना में दर्ज किया गया। पीडित ने गांव ऊनापुर निवासी दो जनों को नामजद करते हुए लूट एवं चाकू से हमला कर घायल करने का आरोप लगा कर मामला दर्ज कराया है। वैर थाना के प्रभारी जनक ंिसंह गुर्जर ने बताया कि हन्तरा-वैर सडक मार्ग पर लूट की सूचना प्राप्त हुई,जो हलैना थाना क्षेत्र की है। पीडित ने हलैना थाना में मामला दर्ज करा दिया है।