न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित परिवार लगा रहा गुहार नहीं हो रही सुनवाई


न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित परिवार लगा रहा गुहार नहीं हो रही सुनवाई

राजस्व विभाग की घोर लापरवाही की बदौलत बारा तहसील में दिन पर दिन बढ़ते जा रहे जमीनी विवाद

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर परगना बारा थाना कौंधियारा क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा पूरे लोटाढ में ऐसा ही एक ताजा मामला प्रकाश में आया है जहां राजस्व विभाग की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है। पीड़ित परिवार ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यायालय के आदेशों के बावजूद भी पीड़ित रोहिणी कुमार आदि की पीड़ा सुनने को राजस्व विभाग व कौंधियारा पुलिस की लापरवाही से पारिवारिक जमीनी विवाद में खाऊ कमाऊ नीति के तहत स्थानीय पुलिस के द्वारा न्याय नहीं मिल पा रहा है। पीड़ित के अनुसार आराजी भूमि संख्या 1459 रकवा जीरो दसमल 2159 हेक्टेयर जमीन को लेकर पीड़ित दर-दर न्याय की गुहार लगा रहा है मगर सुनवाई नहीं हो रही है।आलम यह है कि स्थानीय पुलिस पीड़ित के दर्द को दरकिनार कर प्रतिवादीगण अभय राज, धर्मराज, उत्तम सिंह यादव आदि के घर बैठकर सिर्फ चाय पानी तक सीमित रह गई है। जबकि पीड़ित वादी रोहिणी यादव आदि ने न्यायालय में प्रतिवादी गणों के विरुद्ध न्याय की गुहार लगाते हुए विवादित जमीन को स्टे ले रखा है। प्रतिवादी गण दबंग किस्म के हैं जिससे भयभीत पीड़ित परिवार जान माल की सुरक्षा के लिए उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए मीडिया के समझ अपने दर्द को बयां किया। पीड़ित परिवार ने आगे कहा कि न्यायालय के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए प्रतिवादीगण विवादित जमीन पर मकान का निर्माण करवा रहे हैं, मना करने पर जानमाल की धमकी देते हैं।बहर हाल क्या है पूरे मामले की सच्चाई यह जांच का विषय है। अगर ऐसे ही राजस्व विभाग की घोर लापरवाही से जमीनी विवाद बढ़ता रहा तो कोई बड़ी अनहोनी होने से नकारा नहीं जा सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now