वतन फाउंडेशन की मदद से लखनऊ रवाना हुआ पीड़ित परिवार


बीमार पिता के गुमसुम बच्चे घर जाने की खुशी में मुस्कुराये

सवाईमाधोपुर (राजेश शर्मा) 19 मई। चार दिन से रेलवे स्टेशन पर बीमार होकर भूखे-प्यासे पड़े मरीज और उसके परिवार की वतन फाऊंडेशन के मिशन लखनऊ के तहत वतन फाऊंडेशन परिवार एवं शहर के समाजसेवियों ने मानवता का धर्म निभाया और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देकर पहले चार दिन राजकीय सामान्य चिकित्सालय में इलाज कराया और रविवार 19मईको निजी एम्बुलेंस से पीड़ित परिवार को लखनऊ के लिए रवाना किया। वतन फाउंडेशन के प्रवक्ता मोइन खान ने जानकारी देते हुए बताया की कई दिन से बीमार व्यक्ति रेलवे स्टेशन के बाहर पड़ा हुआ था तथा उसके साथ उसके अबोध बच्चे भी थे। गंभीर बीमारी के कारण वो चलना फिरना भी नहीं कर पा रहा था । वतन फाउंडेशन के हुसैन आर्मी ने बताया कि गत बुधवार रात को उन्हे पता चला कि रेलवे स्टेशन पर लखनऊ से आया एक रस्तोगी परिवार बीमार अवस्था में रेलवे स्टेशन पर पड़ा है। परिवार के मुखिया की हालत खराब होने से परिवार के लोग आर्थिक तंगी के चलते न तो अस्पताल में इलाज करवा पा रहे थे और न ही चार दिन से खाना खाया था। इस पर वतन फाउंडेशन की टीम इस असहाय व आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार के पास पहुंची और पीड़ित परिवार को जिला अस्पताल पहुंचवाया गया। इस दौरान वतन फाउंडेशन की टीम ने इनके इलाज के लिए आर्थिक सहयोग देकर इनके खाने-पीने का सामान और कपड़े आदि की व्यवस्था की। तीन दिन जिला अस्पताल में भर्ती रहकर इलाज से मरीज की हालत में थोड़ा सुधार हुआ। व्यक्ति रक्त की कमी से जूझ रहा था इस पर वतन फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा दो दिन तक रक्तदान कर रक्त उपलब्ध करवाया । पीड़ित परिवार की इच्छा के अनुसार वतन फाउंडेशन के सदस्यों की मदद से पीड़ित परिवार को आज रविवार को एंबुलेंस के द्वारा उनके घर लखनऊ रवाना किया साथ ही रास्ते के लिए खर्च तथा घर पहुंच कर इलाज और घर के राशन के लिए आर्थिक सहयोग के रूप में नगद राशि भी दी गई। परिवार को सवाई माधोपुर से अपने घर जाते समय पीड़ित परिवार भावुक हो उठा और आंखों से अश्रुधारा बह निकली। जो बच्चे कई दिन से गुमसुम थे घर जाते समय खुशी से मुस्कुराने लगे। इस अवसर पर पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी यूनियन के कर्णधार कॉमरेड मुकेश गालव, रेल्वे स्टेशन अधीक्षक लोकेंद्र मीणा, हेमराज प्रजापत, वतन फाउंडेशन सदस्यएवं वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा, पत्रकार नरेंद्र शर्मा, पत्रकार दीनबंधु वशिष्ठ, वतन फाऊंडेशन महिला विंग की रोमा नाज़, उरूज हुसैन, हेमराज मीणा, मुकेश जैन, आमीन खान, फिरोज खान सहित अनेक लोग  मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now