अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का ब्लॉक प्रमुख व वीडियो शंकरगढ़ ने फीता काट कर किया उद्घाटन
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ ब्लॉक प्रमुख निर्मला देवी व खंड विकास अधिकारी राम विलास राय ने शनिवार को विकास खण्ड के ग्राम पंचायत लखनपुर के हिनौती पांडेय में अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का फीता काट कर विधि विधान पूर्वक उद्घाटन किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी ने कहा कि गौशालाओं और गोवंश का संरक्षण मुख्यमंत्री योगी की प्राथमिकताओं में है तथा जिला प्रशासन गोवंश के संरक्षण के प्रति कृत संकल्पित है। निराश्रित पशुओं के द्वारा किसानों की फसलों का नुक़सान न होने पाए इसके लिए भी निरन्तर रूप से प्रयासरत् है।निराश्रित गोवंश को लेकर शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों से अवगत कराया सरकार की गाइडलाइन पर अब बेसहारा पशुओं को लेकर प्रशासन गंभीर हो गया है। चौपाल लगाकर किसानों व पशुपालकों से सहयोग की अपील की।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ने उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि गोवंश को अपने परिवार के सदस्यों की तरह उनका पालन करें तथा किसी भी अवस्था में अपने पशु को निराश्रित एवं छुट्टा न छोडें। उन्होंने ग्राम वासियों से कहा कि यह ग्राम आपका है यहां के खेत खलियान आपके हैं इसका संरक्षण व अपने गौवंशों का संरक्षण आपकी प्राथमिकताओं में होना चाहिए। आप लोग मिलकर ग्राम में गौ संरक्षण का माहौल बनाएं, हम आपके साथ हैं। पशु चिकित्सा अधिकारी विजय सिंह ने कहा कि ग्रामों में पशु गणना रजिस्टर बनाया गया है तथा पशुओं की ईयर टैकिंग भी कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि जो गोवंश आवारा घूमता हुआ मिलता है उसको पशु गणना रजिस्टर के आधार पर यह जाना जाएगा कि वह किसका गोवंश है तथा इसके बाद संबंधित के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो ग्रामवासी गौ सेवा क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करेंगे उनको सम्मानित किया जाएगा। खंड विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि खाली पड़ी जगह पर नेपियर ग्रास उगाई जाए ताकि वहां गोवंशों को अच्छी घास खाने को मिले।उन्होंने कहा कि आज दुनिया को स्वस्थ जीवन के साथ-साथ स्वच्छ वातावरण की भी आवश्यकता है, जिसका एक मात्र उपाय प्राकृतिक खेती है। उन्होंने कहा कि गोबर से भूमि की उर्वरता बढ़ती है। उन्होंने सभी किसानों से आह्वान किया कि किसान खेती के प्रति अपनी दृष्टि बदलें और परम्परागत खेती से आगे बढ़कर व्यवसायिक खेती की ओर अग्रसर हों।इस अवसर पर एडीओ विजय राज, ग्राम प्रधान रामजतन, सचिव अतुल रंजन, पूर्व प्रधान अवधेश सिंह, प्रधान प्रतिनिधि ध्रुव तिवारी, हलीम, रामनाथ तिवारी उर्फ (रामदास), विक्रम, संतोष वर्मा, राम प्रकाश तिवारी, राजेश तिवारी, राकेश तिवारी, राजकिशोर तिवारी, शिवाकांत तिवारी, सोनू वर्मा, आदि सैकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहे।