जबलपुर से 7 महीने की ट्रेनिंग करके ढिकोला पहुँचा जवान ग्राम वासियो ने मिलकर स्वागत व सम्मान किया


शाहपुरा |ज़िला के 15 कि.मि. दूर उप तहसील ढिकोला गाँव के निवासी पिता रतन माली माता रेखा देवी माली के पुत्र चेतन माली ने आर्मी की कड़ी मेहनत करके चयन हुआ व जबलपुर में 7 महीने की फ़ोज़ी की ट्रेंनींग पूर्ण करके वापस दिनांक : 11 मंगलवार को गाँव पहुँचकर सभी मंदिर पर आशीर्वाद लिया माली समाज द्वारा व सभी ग्राम वासीयो ने मिलकर भव्य जुलूस व स्वागत किया जगह जगह पर पुष्प वर्षा माला व राजस्थानी साफ़ा पहनाकर सम्मान किया चेतन के भाई वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड अवार्डी आर्टिस्ट शिव माली ने ग्राम वासीयो के सम्मान समारोह के साथ फ़ोज़ी के आगमन पर अपने पूरा परिवार कि ओर से मंच सजाकर परिवार का बेटा व भाई चेतन माली को मंच पर आमंत्रित करके सभी बहनो ने तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर व भाई शिव ने बहुत ही सुंदर पेंसिल स्केच ( चित्र ) बनाकर वीर फ़ोज़ी को अपनी ओर से सप्रेम भेंट की पूरे गाँव सबके चहरे पर मुस्कुराहट ख़ुशी का माहोल था कार्यक्रम आयोजित करने में शिव सुथार महेश पटवारी देवेंद्र चौबे जयराम माली सुरेश पाराशर नारायण माली सुरेश भाट श्याम माली ऋषि तिवाड़ी मोजूद थे


यह भी पढ़ें :  अंतरराज्यीय सीमा राजस्थान गुजरात व मध्यप्रदेश के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की हुई बैठक
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now